- – महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन बढ़ाने का अभियान ‘मिशन शक्ति’ 17 से
– प्रत्येक जिले से 100 रोल मॉडल का चयन किया जाए: कमिश्नर
झांसी। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार 17 अक्टूबर से ‘मिशन शक्ति’ का आगाज़ कर रही है। शारदीय नवरात्र से बासंतिक नवरात्र तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत 17 अक्टूबर को होगी।
मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने आज कमिश्नरी सभागार में अधिकारियों को ‘मिशन शक्ति’ के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह बहुत ही ताकतवर ऑपरेशन बनने जा रहा है। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन तथा महिला अपराध व बाल अपराध के संबंध में जागरुकता पैदा करने हेतु प्रत्येक माह एक सप्ताह के विशिष्ट कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएं। 180 दिवसीय इस अभियान के दौरान मण्डल के तीनों जनपद झाँसी, ललितपुर, जालौन में महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूकता प्रदान किया जाए। प्रथम चरण में इस अभियान को जागरूकता आधारित रखें जबकि द्वितीय चरण में “मिशन शक्ति” के इन्फोर्समेंट ( क्रियान्वयन ) पर बल दिया जाए। सभी संबंधित विभाग “कन्वर्जेन्स मॉडल” के माध्यम से इस विशेष अभियान में सहयोग प्रदान करें।
मंडलायुक्त ने कहा कि इस विशेष अभियान में एक समिति बनाकर विभिन्न रोल मॉडल का चयन किया जाए। ऐसी महिलाओं एवं बालिकाओं का चयन किया जाए, जो कि विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लिए एक प्रेरणा बनी है तथा विशिष्ट क्षेत्रों में उपरोक्त उद्देश्यों के लिए प्रयास कर सफलता पाई हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद से 100 रोल मॉडल का चयन किया जाए। इसके अतिरिक्त लैंगिक आधारित संवेदीकरण, ध्वनि संदेश, साक्षात्कार, प्रशिक्षण, दुर्गापूजा पण्डालों में कार्यक्रम, थानों पर कार्यक्रम तथा ग्रामीण स्तर पर जागरूकता उत्पन्न किये जाने संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये जायें।
महिलाओं में स्वावलम्बी बनने की प्रकिया को बढ़ाई जाए। विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न स्तरों पर शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं में लाभार्थियों का चयन एवं प्रशिक्षण के कार्यक्रम कराए जाएं। विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी प्रदान किए जाने हेतु महिलाओं बालिकाओं के जागरुकता शिविर आयोजित कर उन्हें इन कार्यक्रमों के लाभों के बारे में अवगत कराया जाए।
मंडलायुक्त ने कहा कि महिला एवं बाल अपराध की मॉनिटरिंग हेतु जनपद स्तर पर कमेटी सक्रिय रहें। पॉक्सो व महिला अपराध से संबंधित वादों के न्यायालय से निस्तारण की प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि नारी सुरक्षा से संबंधित समस्त विभागों द्वारा यह सुनिश्चित करना होगा कि प्राप्त शिकायतों में पीड़िता शिकायतकर्ता की पूर्ण संतुष्टि के स्तर तक कार्यवाही को गतिमान रखा जाए। इसी तरह पुलिस विभाग के अन्तर्गत 1090 एवं यूपी 112 द्वारा एक साथ मिलकर पीड़ित की शिकायतों का प्रभावी ढंग से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए और पीड़ित महिला बालिका की संतुष्टि तक कार्यवाही जारी रखी जाए। पुलिस विभाग की हेल्पलाइन 181 को भी यूपी 112 से जोड़ा जाए तथा महिलाओं से आने वाले काल्स को मॉनिटर किया जाए।
मंडलायुक्त ने कहा कि प्रत्येक थाने में “महिला हेल्प डेस्क” स्थापित किया जाना एक अच्छी पहल है। प्रत्येक थाने में “एंटी रोमियो स्क्वाड” द्वारा अभियान चलाया जाए। विशेष अभियान को और अधिक प्रभावी एवं व्यापक बनाये जाने हेतु इच्छित निजी संस्थाओं तथा जनपदों में उपलब्ध संस्थाओं को जोड़ा जाए। साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठान, बैंकिंग संस्थान, चिकित्सालय व अन्य सार्वजनिक संस्थाओं में होने वाली जनसामान्य के एकत्रित होने के दृष्टिगत अभियान की कार्ययोजना/संचालन सुनिश्चित कराया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में विशेष अभियान के पर्यवेक्षण व अनुश्रवण हेतु जनपदवार महिला नोडल अधिकारी को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि झाँसी के लिए एस मिनिस्ती, जालौन के लिए रवीना त्यागी, और ललितपुर के लिए अपर आयुक्त न्यायिक पूनम निगम को नामित किया गया है। उन्होंने अपर आयुक्त से कहा कि वह आज ही अपने प्रभार के जनपद ललितपुर में उपस्थित होकर अगले तीन दिवस जनपद में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लें और जनपद स्तर पर अन्तर्विभागीय समीक्षा की बैठक में भी भाग लेकर विशेष अभियान को सफल बनाने का पूरा प्रयास करें। जनपद स्तर पर पॉक्सो व महिला अपराधों के निस्तारण व “ऑपरेशन शक्ति” का भी अनुश्रवण करें।
उन्होंने नगर आयुक्त और उपाध्यक्ष झाँसी विकास प्राधिकरण से कहा कि आज ही प्रमुख चौराहों पर पीए सिस्टम का संचालन कराएं, जिससे आम जनता को इस अभियान की जानकारी मिलती रहेगी। आईजी एस एस बघेल ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी प्रयास करें। इस अभियान में झाँसी मंडल को प्रथम बनाना है। पुलिस संबंधित कोई भी समस्या है तो अवगत कराएं जिससे पूर्ण सहयोग दिया जा सके।
बैठक में नगर आयुक्त अवनीश राय, उपाध्यक्ष जेडीए सर्वेश कुमार दीक्षित, अपर आयुक्त प्रशासन आरपी मिश्रा, अपर आयुक्त न्यायिक पूनम निगम, सचिव जेडीए त्रिभुवन विश्वकर्मा, संयुक्त शिक्षा निदेशक संजय यादव, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ वीके सिन्हा, पीओ डूडा संगीता सिंह, उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव, उपनिदेशक समाज कल्याण एसएन त्रिपाठी, उपनिदेशक पंचायत एसके बर्नवाल, एडी बेसिक जीएस राजपूत, आरटीओ ओपी सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।