25 अप्रैल को होंगे अंडर -16 के ट्रायल मैच
उरई । यूपीसीए के अंडर-19 चयन के लिए ट्रायल मैच गुरुवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में खेला गया, मैच के दौरान खिलाड़ियों ने किया अपने हुनर का प्रदर्शन। आज होगा अंडर 16 का ट्रायल मैच, सचिव विकास कुमार ने बताया कि अंडर- 19 मैच में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया खिलाड़ियों के स्कोर सीट के आधार पर जिले की 17 खिलाड़ियों की टीम बनेंगी, जो 27 अप्रैल से जोन के इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच शुरू होंगे, उसमें भाग लेगी। ट्रायल मैच में चयनकर्ता यूपीसीए द्वारा भेजे गए है। जो खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन करेंगे। 25 अप्रैल को अंडर 16 के ट्रायल मैच होंगे।