oplus_0

झांसी। यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला 25 के तहत उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 10 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ गुरुवार को मुक्ताकाशी मंच/महाराजा गगांधर राव कला मंच मैदान में किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ सदर विधायक रवि शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, शिक्षक विधायक डा. बाबूलाल तिवारी, एमएलसी रमा निरंजन एवं एमएलसी रामतीर्थ सिंघल, गरौठा विधायक जवाहर राजपूत, महापौर बिहारीलाल आर्य आदि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर स्वदेशी उत्पादों, खादी के कपड़ों आदि को देख कर सराहा और वोकल फार लोकल के नारे को साकार कर आत्मनिर्भर व विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया। उन्होंने स्वयं खरीददारी कर आम जनों को दीपावली की खरीदारी करने को प्रेरित किया। इसके बाद अतिथियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अतिथियों का स्वागत मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग अधिकारी रामकिशोर गुप्ता एवं उपायुक्त मनीष चौधरी ने किया। प्रारंभ में सूरज प्रसाद स्कूल की छात्राओं ने स्वागत नृत्य गीत प्रस्तुत किया।

इस दौरान श्री गुप्ता ने बताया कि यह प्रदर्शनी 18 अक्टूबर तक लगी रहेगी जिसमें आधुनिक डिजाइन के खादी वस्त्र विशेष छूट के साथ बिकेगें, साथ ही साथ दरी, कालीन, गद्दे, सलवार शूट, जूते चप्पल अचार, मुरब्बा आयुर्वेदिक औषधि जड़ी-बूटी, ग्रामोद्योगीय सामान आदि बिक्री हेतु उपलब्ध होंगे। उक्त प्रदर्शनी में जनपद के साथ साथ प्रतापगढ़, इटावा, कानपुर, हापुड, हरदोई, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान की खादी ग्रामोद्योग इकाईयां ने भी अपने-अपने उत्पादों के स्टाॅल लगाये हैं।

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामनरेश तिवारी, जिलाध्यक्ष प्रदीप पटेल, महानगर जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार, ममता साहू, उदय लुहारी, छत्रपाल राजपूत, व्यापारी नेता मनमोहन गेडा, अर्पित महाराज,अभिषेक जैन, अंकुर दीक्षित, प्रदुम्न दुबे आदि मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ कवि एवं पत्रकार रिपुसूदन नामदेव ने किया।