झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय शैक्षणिक उन्नयन की तरफ लगातार अग्रसर है। इसी क्रम में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने इंडोनेशिया के विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी रिआऊ एवं मलेशिया के विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी तुन हुसैन ऑन के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके साथ ही आईआईटी दिल्ली के भौतिक विज्ञान विभाग के साथ भी अनुबंध किया है।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय ने बताया कि हाल ही में रसायन विभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में इंडोनेशिया, मलेशिया एवं आईआईटी दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सम्मिलित हुए थे। इंडोनेशिया की यूनिवर्सिटी रिआऊ के डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल इंजीनियर प्रोफेसर इदराल आमरी, मलेशिया की यूनिवर्सिटी तुन हुसैन ऑन के बोर्ड ऑफ स्टडीज के डायरेक्टर प्रोफेसर यूसरी युसूफ एवं आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर भुवनेश गुप्ता ने अपने शैक्षणिक संस्थानों का प्रतिनिधित्व किया। इस अनुबंध में दोनों देशों के विश्वविद्यालय के मध्य साझा शोध कार्य, स्टूडेंट एवं फैकेल्टी एक्सचेंज, फील्ड विजिट आदि अनेक शैक्षणिक गतिविधियों पर सहमति बनी है। इस अनुबंध को साकार रूप प्रदान करने में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद का विशेष सहयोग रहा है।

इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर, अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की संयोजक डॉ रेखा लगरखा, रसायन विभाग की समन्वयक डॉक्टर चित्रागुप्ता, डॉक्टर गौरी खंनवालकर डॉ अंजू सिंह डॉ प्रकाश चंद्र उपस्थित रहे।