झांसी। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन कारखाना ब्रांच के कर्मचारियों द्वारा कारखाना प्रशासन के हठधर्मिता के रवैए, कर्मचारियों के अधिकारों पर कुठाराघात वह तानाशाह रवैए के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। रेलवे के मुख्य द्वार से कर्मचारियों का काफिला हाथों में लाल झंडा लेकर प्रारंभ हुआ और कारखाना प्रबंधक के कार्यालय पर समाप्त किया गया। इस विशाल प्रदर्शन में कर्मचारियों के साथ ईएमएस वन के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मुरलीधर अय्यर ने बताया कि वह लोग कई बार कारखाना प्रशासन से अपनी मांगों को लेकर वार्तालाप कर चुके हैं परंतु प्रशासन मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया था। इसी के चलते सोमवार को संगठन ने इस तरह का कदम उठाया ताकि प्रशासन अलर्ट हो जाए, संगठन की मांगों को माने। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन मांगों को नहीं पूरी करेगा तो इससे और भी बड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं। इस प्रदर्शन में शाखा अध्यक्ष फारुख पेस्टनजी, मुख्यालय मंडल अध्यक्ष रामसुमेर, शाखा के कोषाध्यक्ष संदीप सिन्हा, स्टोर ब्रांच के सचिव जगत पाल यादव, यूथ विंग के अध्यक्ष सुनील कुमार, का अध्यक्ष रामकुमार परिहार, संयुक्त सचिव परवेज अहमद, जीएस शर्मा, रामनरेश यादव, बीरेंद्र सिंह, ऊषा सिंह, आफाक अहमद, ऋषि मोहन पांडे आदि लोग मौजूद रहे।














