– गिरफ्तार डीएसओ के कार्यकाल में पत्रावलियों पर लिए निर्णय जांच के घेरे में
– प्रशासनिक जांच एडीएम, पत्रावलियों की जांच एसडीएम को सौंपी
झांसी। पत्रावली में झांसी जिलाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर ग्वालियर रोड पर करारी में मेसर्स सिंह कैरियर फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पम्प) के निरस्त लाइसेंस को नियमित करने के प्रकरण में गिरफ्तार जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी के कार्यकाल में जिला पूर्ति विभाग में पत्रावलियों पर लिए गए निर्णयों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इसकी जांच अनुनय झां संयुक्त मजिस्ट्रेट /उप जिलाधिकारी झांसी द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही रिपोर्ट में नामजद आरोपी अनूप तिवारी जिलापूर्ति अधिकारी, मनोज कुमार क्षेत्रीय खादय अधिकारी (एआरओ), अमित श्रीवास्तव लिपिक पेट्रो अनुभाग को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर अनुशासनिक विभागीय कार्यवाही हेतु आयुक्त खाद्य व आपूर्ति उत्तर प्रदेश को संस्तुति प्रेषित कर दी गयी है।
गौरतलब है कि मंगलवार को थाना नवाबाद में पत्रावली में झांसी जिलाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर ग्वालियर रोड पर करारी में मेसर्स सिंह कैरियर फि लिंग स्टेशन (पेट्रोल पम्प) के निरस्त लाइसेंस को नियमित करने के प्रकरण में जिला पूर्ति अधिकारी समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर प्रथम दृष्टया प्रकरण में विद्यमान परिस्थितियों के दृष्टिगत दोषी व्यक्तियों क्रमश: अनूप तिवारी जिलापूर्ति अधिकारी, मनोज कुमार क्षेत्रीय खादय अधिकारी, अमित श्रीवास्तव लिपिक पेट्रो अनुभाग के खिलाफ मुकदमा कायम होने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर अनुशासनिक विभागीय कार्यवाही किए जाने हेतु आयुक्त खाद्य व आपूर्ति उत्तर प्रदेश को संस्तुति प्रेषित कर दी गयी। साथ ही प्रकरण में संलिप्त अमित श्रीवास्तव लिपिक पेट्रो अनुभाग को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। उक्त संवेदनशील प्रकरण की प्रशासनिक जांच हेतु नागेन्द्र शर्मा अपर जिलाधिकारी (वि एवं रा) झांसी को नामित कर दिया गया है, जो अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट एक सप्ताह में जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
इस प्रकरण के बाद अब गिरफ्तार जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी के कार्यकाल में जिला पूर्ति विभाग में पत्रावलियों पर लिए गए निर्णय भी संदेह को घेरे में आ गए हैं। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने प्रकरण की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए जिला पूर्ति कार्यालय झांसी में इस तरह की अन्य पत्रावलियों में भी कूट रचना कर मिथ्या दस्तावेज तैयार कर अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति कर शासन को क्षति पहुंचाए जाने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए अनूप तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यकाल के दौरान पत्रावलियों पर लिए गए निर्णयों की जांच हेतु अनुनय झां संयुक्त मजिस्ट्रेट /उप जिलाधिकारी झांसी को जांच अधिकारी नामित किया गया है, जो सम्यक जांच कर अपनी जांच आख्या एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करेंगे। इस आदेश से पूर्ति विभाग में जहां अधीनस्थों के चेहरों पर हवाईयां उड़ रहीं हैैं वहीं विभाग से जुड़े राशन डीलर, पेट्रोल/डीजल पम्प संचालक, गैस डीलर आदि में चर्चाओं का बाजार गर्म है।