- अभी तक 2,002 लाभार्थी लाभान्वित
झांसी। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को और परवान चढ़ाने के लिए आज से शुरू आयुष्मान भारत हेल्थ कैंप पखवाड़ा 8 जुलाई तक चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत जनपद के सभी सामुदायिक केन्द्रों पर शिविर लगाकर लाभार्थियों की स्वास्थ्य की जांच के साथ पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजयश्री शुक्ला ने बताया कि यदि लाभार्थी परिवार में यदि 5 लोग हैं तो उन पांचों का गोल्डन कार्ड बनना जरूरी है। इसीलिए यह पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए आशाएं अपने क्षेत्र में लाभार्थी परिवारों को शिविर के बारें में जानकारी दें रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील प्रकाश ने बताया कि सभी सामुदायिक केन्द्रों पर प्रतिदिन पर शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में कुशल चिकित्सकों द्वारा लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा, साथ ही गोल्डन कार्ड बनवाए जाएंगे। स्वास्थ्य परीक्षण में यदि कोई लाभार्थी की हालत गंभीर निकलती है तो उसे जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि इस योजना से अभी तक 2,002 मरीजों को लाभ मिल चुका है। जनपद में मेडिकल कॉलेज, जिला पुरुष व जिला महिला अस्पताल, सभी सीएचसी व प्राइवेट अस्पताल को मिलकर कुल 24 इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर हैं, जहां कार्ड धारक इलाज ले सकता है। जिला कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि यदि लाभार्थी के पास उसका कार्ड होगा तो तुरंत उसका इलाज शुरू हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि सभी पात्र लाभार्थी अपना कार्ड जरूर बनवाए।
कैसे जाने आपका नाम हैं या नही
इस योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों को प्रधानमंत्री के द्वारा पत्र भेजे गए हैं, यदि किसी के पास पत्र नही हैं तो वह 14555 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकता हैं। इसके अलावा अपने क्षेत्र की आशा से भी इस बात की जानकारी ले सकते हैं कि आपका नाम हैं या नहीं। आशाओं के पास भी सूची भेजी गई हैं और जो पत्र आए हैं वह आशाओं के जरिये ही बांटे जा रहे हैं। अस्पतालों में तैनात आरोग्य मित्रों के द्वारा भी जानकारी ले सकते हैं। जनपद में चल रहे जन सेवा केन्द्रों पर भी इसकी जानकारी ली जा सकती है व कार्ड बनवाया जा सकता है।