झांसी। बाल श्रम पर अंकुश हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर उप श्रम आयुक्त रचना केसरवानी द्वारा गठित टीम के अन्तर्गत श्रम प्रवर्तन अधिकारी आशीष अवस्थी ने पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर बाल श्रम के विरुद्ध छापेमारी की। टीम द्वारा जीवन शाह तिराहा, जेल चौराहा, झोकनबाग, गोविंद चौराहा, सैंयर गेट अंदर आदि क्षेत्रों में छापे मार कर आठ बाल श्रमिकों को काम करते पकड़ कर अवमुक्त कराया। पूछताछ में पता चला कि इन बाल श्रमिकों से 50 से लेकर 100 रुपए मेहनताना पर मजदूरी कराई जा रही थी। यह बाल श्रमिक ऑटोमोबाइल, हार्डवेयर, कांच व विद्युत उपकरणों आदि की दुकानों पर कार्य कर रहे थे। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि बाल श्रम कराने के दोषी पाए गए सेवायोजकों के विरूद्ध बाल श्रम अधिनियम 1986 के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस अधिनियम में दोषी पर 20 से लेकर 50 हज़ार तक जुर्माना तथा 6 माह से लेकर 2 वर्ष तक कारावास हो सकता है। इस कार्यवाही के दौरान श्रम विभाग के महेंद्र यादव, खलील अहमद, शेखर अवस्थी और भूवनेंद्र दुबे उपस्थित रहे।