झांसी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0/उ0म0रे0 / प्रयागराज व मण्डल सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0/झांसी के निर्देशन में मुख्यालय से प्राप्त संद्धिग्ध पर्सनल यूजर आई0डी0 *(Som_16)* की जाॅच हेतु आज निरीक्षक डिटेक्टिव विंग झांसी एसएन पाटीदार के नेतृत्व में आ दीपक कुमार, आ0 अरुण सिंह राठौर डिटेक्टिव विंग झांसी व रे0सु0ब0 पोस्ट झांसी स्टेशन के आ0 नौराज सिंह व आ0 राजकुमार यादव के साथ टहरौली एसबीआई बैंक के पास स्थित *सम्राट फिल्मस नामक दुकान* पर पहुॅचे। उक्त दुकान पर एक व्यक्ति आशीष उपाध्याय पुत्र मुन्नालाल उपाध्याय निवासी टहरोली खास थाना टहरौली जि0 झांसी उ0प्र0 को अपनी आईआरसीटीसी की ऐजन्ट आईडी के अलावा 12 पर्सनल यूजर आईडियों पर रेल यात्रा टिकिट बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया, जिसका ब्यौरा निम्न हैः-

*पर्सनल यूजर आई0डी0*
1. ABHAYTAH
2. Amit123tah
3. JITENDRATAH
4. Khawar_tah
5. Sam284202
6. Sam284302
7. SHAILENDRA2020
8. SHARMA_15
9. Som_16
10. Som_17
11. YASHRAJC
12. YASHTAH
13. icsceg137952 *(Agent ID)*

*पर्सनल यूजर आई0डी0 से प्राप्त टिकिटों का ब्यौराः-*
*भविष्य की यात्रा के 06 टिकिट मूल्य रु 4183/-*
पूर्व की यात्रा के 72 टिकिट मूल्य रु. 68257/-
कुल टिकिट 78 व मूल्य 72440/-

*जप्त सामग्रीः-*
लैप्टाप, प्रिन्टर, मोबाइलः- एमआई कम्पनी व रु. 1810/- नगद।

*काम करने का ढंगः-*
कोविड-19 में कम ट्रेनों के संचालन पर प्रति व्यक्ति रु. 200/- से रु. 300/- अधिक लेकर बड़े पैमाने पर लाभ कमाने के चलते अपनी 12 पर्सनल यूजर आई0डी0 पर टिकिट बनाकर बेचना।

*कृत कार्यवाहीः-*
उक्त आरोपी के विरुद्ध रे0सु0ब0 पोस्ट loco JHS पर अ0क्र0 *42/20 अन्तर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट* में प्रकरण पंजीकृत किया गया।