बुन्देलखण्ड मानव सेवा समिति व रति नेत्र चिकित्सालय ने की चाबी भेंट

झांसी। बुंदेलखंड निर्माण के 12वें स्थापना दिवस के अवसर पर मोर्चा के योद्धाओं ने हाथ उठाकर सामूहिक संकल्प लिया कि जब तक पृथक बुन्देलखंड राज्य का निर्माण नही हो जाएगा तब तक शांति पूर्वक आंदोलन किये जाते रहेंगे। स्थापना दिवस पर बुन्देलखंड राज्य आंदोलन एवं अन्धता निवारण कार्यक्रम को विस्तार देने के लिए बुन्देलखंड मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं रति नेत्र चिकित्सा केंद्र के प्रबंधक जो AIIMS एवं दीन दयाल अस्पताल दिल्ली में विभागाध्यक्ष रहे डॉ. एम.सी. अग्रवाल ने बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा एवं अन्धता निवारण संघ को मारुति इको कार दान स्वरूप भेंट की।

धर्मगुरु आचार्य हरिओम पाठक एवं काजी मु हाशिम के समक्ष मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय को 4 पहिया वाहन की चाबी भेंट करने वालों में डॉ. एम. सी. अग्रवाल अध्यक्ष बुंदेलखंड मानव सेवा समिति, सचिव नरेश चंद्र अग्रवाल कोर कमेटी से धीरज अग्रवाल दिनेश अग्रवाल, राकेश टकसारी, शंकरलाल अग्रवाल, राजकुमार खरे, राधेश्याम नीखरा, राकेश दुबे, रविकान्त दुबे, सुरेश गुप्ता, रति नेत्र चिकित्सालय अंकुर नायक, महेंद्र सिंह, हेमंत अग्रवाल, विनय कुमार शामिल रहे।

इस दौरान डॉ एम सी अग्रवाल ने कहा कि लम्बे समय से गांधी वादी तरीके से चलाए जा रहे राज्य निर्माण आंदोलन एवं अन्धता निवारण कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए बुन्देलखंड मानव सेवा संस्थान हमेशा भानू सहाय के साथ रहेगा। डॉ. अग्रवाल ने बुन्देलखंड क्षेत्र के सभी लोगो से सहयोग देने का आह्वान किया। मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय ने कहा कि जब बुन्देलखंड राज्य का इतिहास लिखा जाएगा तो डॉ. एम.सी अग्रवाल के साथ टकसरी परिवार का नाम राज्य निर्माण की लड़ाई को गति देने के लिए लिखा जाएगा। उन्होंने राज्य निर्माण के लिए संघर्षरत सभी का आभार जताते हुए कहा कि “एक ही सपना, एक ही काज, बुन्देलखंड राज्य- बुन्देलखंड राज्य” अब सभी बुंदेलियो का नारा होना चाहिए। उन्होंने आंदोलन का साथ देने के लिए संजय पटवारी, मुकेश अग्रवाल, डॉ दिलीप शर्मा, डॉ विजय भारद्वाज, अधिवक्ता प्रमोद शिवहरे, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल श्रीवास्तव, कृष्णा सिंह का आभार जताते हुए आगे भी सहयोग की अपील की।

स्थापना दिवस पर ही मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय के जन्म दिवस पर बुन्देली योद्धाओं ने केक काटने के पूर्व इसी वर्ष दिवंगत हुए मोर्चा के जय कारण निर्मोही, शमीम राज एवं मौलाना कामिल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया। रघुराज शर्मा, बंटी दुबे एवं नरेश वर्मा ने बुन्देलखंड राज्य आंदोलन के गीत गा कर उपस्थित लोगों में राज्य निर्माण के प्रति जोश भरा। कार्यक्रम में हमीदा अंजुम, राजेंद्र शर्मा एड, उत्कर्ष साहू, यूथुप सर्राफ, पंकज नोटा, गिरजाशंकर राय, हनीफ खान, कुँवर बहादुर आदिम, अनिल कश्यप, रशीद कुरेशी, प्रदीप झा, जगमोहन मिश्रा, कलाम कुरैसी, विजय रायकवार, गोविंद सोनकर , ब्रजेश राय, प्रभु कुशवाहा, शंकर रायकवार, प्रेम सपेरा, सुनील राय, सूरज यादव ,सूंदर ग्वाला आदि उपस्थित रहे। संचालन गिरजा शंकर राय ने किया। अंत में मुकेश वर्मा ने आभार प्रकट किया।