- मण्डल में २८ बूथों पर होगा मतदान, मतगणना २७ को
झांसी। रेलवे की ईसीसी (सेण्ट्रल रेलवे इम्पलाइज कोऑपरेटिव क्रेडिट) सोसायटी के १८ डेलीगेट के चुनाव हेतु उमरे के झांसी मण्डल मेें २८ बूथों पर आज (२६ जून) को प्रात: ७ से सायं ६ बजे तक मतदान होगा और १६ हजार से अधिक शेयर धारक अपने मत का प्रयोग करेंगे। चुनावी कार्यक्रम के अनुसार मतगणना २७ को प्रात: ९ बजे से होगी।
मण्डल में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार के निर्देशन व मण्डल कार्मिक अधिकारी जीपी मिश्रा की देखरेख में चुनाव होगा। चुनाव के लिए मतदान हेतु झांसी रेल मण्डल में मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, वैगन मरम्मत कारखाना, डीजल लोको शेड, एसी लोको शेड, सीएण्डडब्लू रेलवे स्टेशन पर बूथ बनाए गए हैं जबकि ग्वालियर में दो, ललितपुर, धौर्रा, तालबेहट, बबीना, दतिया, डबरा, श्योपुर कलां, मुरैना, चिरगांव, उरई, महोबा, जूही, गोहद रोड, मउरानीपुर, बांदा, चित्रकूट, घाटमपुर स्टेशन पर बूथ बनाए गए हैं। इन बूथें पर प्रात: सात बजे से सायं ६ बजे तक मतदान होगा। इसमें भोजनावकाश दोपहर १२ से १२.३० बजे तक मतदान नहीं होगा।
गौरतलब है कि ईसीसी सोसायटी के इस बार के चुनाव में नॉर्थ सेण्ट्रल रेलवे मैन्स यूनियन (एनसीआरएमयू) लैम्प चुनाव चिन्ह, नॉर्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्पलाइज संघ (एनसीआरईएस) उगता सूरज चुनाव चिन्ह, उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (यूएमआरकेएस) मुटठी वाली चक्र, ट्रैक मैन समर्थित संयुक्त मोर्चा गुलाब चुनाव चिन्ह को लेकर चुनाव मैदान मेें है। इस चुनाव में १९ डेलीगेट को चुना जाना था, किन्तु एनसीआरएमयू की एक महिला डेलीगेट के निर्विरोध निर्वाचित हो जाने से अब १८ डेलीगेट के पैनल के लिए चुनाव होना है।
इस बार मान्यता प्राप्त यूनियन एनसीआरएमयू व एनसीआरईएस के अलावा अन्य संगठनों द्वारा अपने डेलीगेट के पैनल को विजयी बनाने के लिए कमर कस कर प्रचार किया गया है। अन्य संगठनों के नेताओं द्वारा मान्यता प्राप्त यूनियनों के विरोध को अपने पक्ष मेंं करने के लिए जहां ईसीसी सोसायटी में भ्रष्टाचार को मुददा बनाया वहीं इनकी नीतियों को निशाने पर रख कर व्यापक प्रचार प्रसार कर शेयर धारकों को अपने पक्ष में करने की जीतोड़ कोशिश की है। चुनावी उंट किस करवट बैठेगा यह तो मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा, किन्तु सभी संगठनों के अपने-अपने दावे हैं।











