Oplus_16777216

ग्वालियर – बरौनी एक्सप्रेस के समान है ठहराव

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है की ग्वालियर से बरौनी के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है | गाड़ी संख्या 04137 ग्वालियर से प्रत्येक रविवार और बुधवार को दिनांक 02.07.25 से 28.12. 25 तक कुल 52 फेरों के लिए संचालित की जाएगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04138 प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को दिनांक 03.07.2025 से 29.12.2025 तक कुल 52 फेरों के लिए संचालित की जाएगी ।

गाड़ी संख्या 04137 का ग्वालियर स्टेशन से सुबह 7:10 पर प्रस्थान करेगी तथा डबरा स्टेशन पर 7:46-7:48 बजे ठहराव लेते हुए, दतिया स्टेशन पर 8:15-8:17 बजे, झांसी स्टेशन पर 8:55-09:20 बजे, मोठ स्टेशन पर 10:50-10:52 बजे, एट स्टेशन पर 11:20-11:22 बजे, उरई स्टेशन पर 11:43-1145, कालपी स्टेशन पर 12:25-12.27 बजे, पुखरायां स्टेशन पर 12:50-12:52 बजे, गोविन्दपुरी स्टेशन पर 15:20-15:25 बजे ठहराव लेते हुए फतेहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर, बनारस, वाराणसी केंट, औधिहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमानपुर, छपरा, छपरा ग्रामीण,शाहपुर, पटौरी ठहराव लेते हुए अगले दिन सुबह 8:00 बजे अपने गंतव्य स्टेशन बरौनी पहुंचेगी l

वापसी में यह गाड़ी सुबह 9:45 बजे बरौनी से प्रस्थान करेगी उपरोक्त स्टेशन ठहराव लेते हुए झांसी मंडल के पुखरायां स्टेशन पर अगले दिन सुबह 4:33- 4:35 बजे ठहराव लेगी, कालपी स्टेशन पर 4:49- 4:51 बजे, उरई स्टेशन पर 5:16-5:18 बजे, एट स्टेशन पर 5:37- 5:39 बजे, मोठ स्टेशन पर 06:03-06:05 बजे, दतिया स्टेशन पर 8:12-8:14 बजे, डबरा स्टेशन पर 8:40-8:42 बजे ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य स्टेशन ग्वालियर समय 10:20 बजे पहुंचेगी।