झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट कार्यकारिणी समिति द्वारा बाक्सिंग एवं बालिका आत्मरक्षा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के बैडमिन्टन हाॅल में किया गया।
इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी अशोक मीना एवं विशिष्ट अतिथि डाँ रोहित पाण्डेय निदेशक माउण्ट लिट्रा जी स्कूल व कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ अन्तराष्टीय हाॅकी खिलाडी सुबोध खाण्डेकर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश हॉकी संघ रहे। इसके उपरान्त रेल संस्थान सचिव द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया।
इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में सभी वर्ग के लगभग 50 बालक/बालिकाए प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट कार्यकारिणी बहुत ही उत्कृष्ट कार्य करती आ रही है। रेल संस्थान समय समय पर खेलों के आयोजन सांस्कृतिक एवं प्रशिक्षण शिविर कार्यकृम आयोजित कर रेल कर्मचारियों के बच्चों को प्रोत्साहित करती रहती है। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने सभी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रेल संस्थान कोषाध्यक्ष संजीव परिहार, जितेन्द्र रायकवार बाक्सिग सचिव, मो0 वहीद, नंदकिशोर, नीरज त्रिपाठी ,शत्रुधन सिंह परिहार सीनियर कोच, देवेन्द्र सिंह, आदि खिलाडी उपस्थिति रहे। सभी बच्चो को प्रशिक्षण देवेन्द्र सिंह एन0आई0एस0 कोच एवं गौरव कुमार द्वारा दिया गया। आये हुये सभी अतिथियों एवं खिलाडियों का आभार रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।