प्रधानमंत्री द्वारा ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास

ग्वालियर/ झांसी। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास, बिरलानगर से उदिमोड रेलखंड का विद्युतीकरण और महोबा खजुराहो उदयपुरा रेल खंड के विद्युतीकरण का लोकार्पण रीवा, मध्यप्रदेश से सम्पन्न हुआ।उक्त समारोह का सीधा प्रसारण (लाइव स्ट्रीमिंग) सहित स्थानीय स्तर पर झांसी मण्डल के ग्वालियर, भिण्ड, छतरपुर, टीकमगढ़ तथा खजुराहो में समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर खजुराहो रेलवे स्टेशन पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित प्रभारी मंत्री छतरपुर ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक बिजावर राजेश शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष छतरपुर मलखान सिंह, चंदला विधायक राजेश कुमार प्रजापति सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

बताया गया कि निश्चित रूप से खजुराहो- महोबा-उदयपुरा रेल खंड के विद्युतिकरण से रेलों के संचालन को गति एवं सुगमता मिल रही है तथा प्रदूषण रहित पर्यावरण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में मंडल महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है | उक्त महोबा खजुराहो उदयपुरा खंड की की कुल लंबाई 196 किलोमीटर है । इस पर विद्युतीकरण की लागत रू.173 करोड़ है।