Jhansi. ईएमएस 2 स्टोर ब्रांच झांसी में आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के द्वारा रेल कर्मचारियों के लिए किए गए सतत् संघर्ष के 99 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस दौरान पुरानी पेंशन योजना बहाली एवम् रेलवे को निजीकरण से बचाने का संकल्प लिया गया। फेडरेशन के 100 वर्ष के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए एवम् संघर्ष, फ़ेडरेशन तथा यूनियन का नारा बुलंद किया। ब्रांच में मिष्ठान का वितरण किया गया, ब्रांच को रोशनी, झंडियों एवम् गुब्बारों से सजाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉम शशी कपूर द्वारा की गई।

कार्यक्रम में मंडलीय पदाधिकारी कॉ कृपाल सिंह, आर पी सिसौदिया, गोपाल रायकवार, शाखा पदाधिकारी, कॉम मनोज अग्रवाल, संजय तिवारी, हेमंत कुमार, नाहर सिंह, दिलीप राठौर,मो. हलीम, आर एस चौहान, विजय कुमार, हनीफ, मुकेश, अविनाश, देवेन्द्र, मनोज मीना, जितेंद्र कुमार, विजय मीना, सुरेन्द्र कुमार, त्रिलोक सिंह, छोटे लाल, आकाश, आशीष सागर, सी एल मीना, राम गोपाल, राम नरेश, राज कुमार, हिम्मत सिंह, जाहिद, वॉल्टर, याकूब, नरेंद्र देव, अशोक, अजय, राकेश रंजन, सरोज, अनवर, राजीव खरे, मंजू, छाया, गायत्री, गीता, रंजना, रितु, अंकिता, राजा बेटी, अनीता, निर्मला, शुभांशु, नीरज, संजय श्रीवास्तव, पी के भटनागर, कमलेश, सहित, स्टोर, विधुत, लेखा, सी एम एस आर कारखाना के बहुत सारे साथी उपस्थित रहे। संचालन ब्रांच सेक्रेट्री कॉम जगत पाल सिंह यादव ने किया।