झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि बरौनी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण,आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
आंशिक निरस्तीकरण/ ओरिजनेशन
- गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक: 07.12.22 से 08.12.22 तक
छपरा स्टेशन से ही चलेगी।
- गाड़ी सं.11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक: 06.12.22 से 07.12.22 तक
छपरा स्टेशन तक ही जाएगी।