दिल्ली (संवाद सूत्र)। सोमवार को दिल्ली के तुगलकाबाद सेक्शन में एक बड़े रेल हादसे में यात्री बाल बाल बच गए, करोड़ों की रेल सम्पत्ति का नुक़सान हो गया। यात्रियों से भरे ताज एक्सप्रेस के तीन कोच में तुगलकाबाद-ओखला के बीच आग लग गई और रेल स्टाफ अग्निशमन यंत्रों का सही प्रयोग करने में विफल रहा। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। इस घटना के बाद इस रूट पर करीब चार ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। अन्य ट्रेन के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

दरअसल, सोमवार को नई दिल्ली से चलकर झांसी जा रही 2280 ताज एक्सप्रेस में अपने निर्धारित समय सुबह 6.55 बजे के स्थान पर 8.30 घंटे की देरी से दोपहर 3.28 बजे रवाना हुई थी। ट्रेन जब 4.09 बजे ओखला-तुगलकाबाद ब्लॉक सेक्शन में थी इसी बीच ट्रेन के डी-3 कोच में आग लग गई। जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। भयभेीत यात्रियों ने ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोका और कोच में लगेज छोड़कर ट्रेन से उतर गए। आग इतनी विकराल थी कि 10 मिनट के भीतर ट्रेन के डी-2, डी-3 और डी-4 कोच धूं-धूंकर चलने लगे।

ट्रेन में मौजूद टिकिट चेकिंग स्टाफ ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन, अग्निशमन यंत्र ठीक ढंग से काम ही नहीं कर पाए। लपलपाती आग के सामने सभी प्रयास विफल साबित हुए। इस घटनाक्रम की सूचना डिप्टी सीटीआई झांसी पियूष हयारण ने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना देकर घटना से अवगत कराया। आग लगने की सूचना मिलते ही एहतियात के तौर पर ट्रेन को रोक दिया गया। यही नहीं रेलवे के कर्मचारियों ने जलती ट्रेन के बाकी कोचों को लगेज कम्पार्टमेंट से अलग कर दिया। इससे बड़ा हादसा टल गया कोई भी घायल नहीं हुआ क्योंकि यात्री दूसरे डिब्बों में चले गए और उतर गए।

छह दमकल गाड़ियों ने बुझाई आग

आग को काबू में करने के लिए आधा दर्जन दमकल गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन के डिब्बों से भीषण आग की लपटें उठ रही हैं।

रहस्य है आग कैसे लगी ?

ट्रेन की बोगियों में आग किन परिस्थितियों से लगी स्पष्ट नहीं है और न ही कोई इसकी आधिकारिक जानकारी दे रहा है। इस अग्नि कांड में ताज एक्सप्रेस की तीन बोगियों को नुकसान पहुंचा है। सीपीआरओ, उत्तर रेल ने मीडिया को बताया कि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना की छानबीन की जा रही है।

ताज एक्सप्रेस के यात्री और उनके परिजनों की सहायता के लिए झांसी रेलमंडल ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर।
VGLJ help line-0510-2440787, 0510-2440790,
DAA station help desk- 9752448940
DBA Helpline- 9752417783
GWL help line-0751-2432797, 0751-2432849,
MRA help line no. 9752448942