झांसी। महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे झांसी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति माह सितम्बर में कराई गई ड्राईंग व निबन्ध प्रतियोगिता में विजेता रहे रेल कर्मियों के बच्चों को बेतवा क्लब में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन क्षमा मिश्र द्वारा पुरूस्कृत व सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन झाँसी मण्डल के बांदा, ग्वालियर, उरई व ललितपुर शहरों में किया गया। ड्राईंग प्रतियोगिता मे इलाहाबाद जोन स्तर कु0 खुशी कुमारी को तृतीय ग्रुप मे सांत्वना पुरूस्कार एवं निबन्ध प्रतियोगिता में इलाहाबाद जोन स्तर पर ग्रुप प्रथम में दिव्यास्था सिंह को प्रथम ग्रुप द्वितीय में तेजस्वी दुबे को प्रथम एवं कनिष्का शुक्ला को सांत्वना ग्रुप तृतीय में खुशी कुमारी को सांत्वना पुरूस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त झाँसी मण्डल के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसी कार्यक्रम में झाँसी मण्डल में कार्यरत ऐसी महिला रेलकर्मियों को भी सम्मानित किया गया, जो अपने दैनिक कार्यों को भलि भाँति करती है तथा इसके साथ-साथ शिक्षा, समाज सेवा, खेल-कूद, स्वच्छता व अन्य सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देती तथा इन कार्यों के लिये अन्य लोगों को भी उत्साहित करती हैं। अन्त में संगठन की अध्यक्षा क्षमा मिश्र ने पुरूस्कृत बच्चों, सम्मानित महिला रेल कर्मियों तथा संगठन के कार्यों के लिये सहयोग देने वाले रेलवे कर्मचारियों को उनके उज्जवल भविष्य एवं सुखद जीवन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह बच्चों को आगे बढऩे में हरसंभव सहायता करें तथा प्रोत्साहित करें। महिला रेल कर्मी दैनिक कार्यो के साथ समाज सेवा जैसे कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। कार्यक्रम में संगठन उपाध्यक्षा रिचा नेगी व अनीता मौर्या, सचिव शार्मिला नाजनीन, सह.सचिव अंजली कंचन, मोनिका गोयल, शालनी भूषण, सारिका तिवारी, गोरी यादव, नेहा गुप्ता एवं प्रियंका गुप्ता मौजूद रहीं।