Oplus_131072

तमंचा-कारतूस संग चोर को पकड़ा, ढाबा कर्मी बनकर गांव में ठहरे थे

Oplus_131072

झांसी। जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में किराए के घर में बदमाशों का एक गैंग ढाबा कर्मचारी बनकर ठहरा था। एक माह तक रेकी कर अपना टारगेट फिक्स किया। जिस घर में वे ठहरे थे, उससे 50 मीटर दूर एक घर में चोरी करने पहुंच गए। घर की दीवार तोड़ दी। खटपट की आवाज सुनकर परिजन जाग गए और चोर अपने किराए के घर में जाकर छुप गए। किसी को शक न हो, इसलिए घर के बाहर ताला लगा रखा था। पुलिस आकर चली गई, मगर गांव वाले तलाश करते रहे। घर के बाहर ताला और अंदर पंखा चलने पर शक हुआ। ग्रामीणों ने खिड़की से झांककर देखा तो दो युवक छुपकर बैठे थे।

ग्रामीणों को देख कर चोर बाउंड्री फांदकर बाहर आ गए। इस दौरान एक बदमाश फायर करते हुए भाग गया, मगर उसके साथी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसके पास से तमंचा और 9 कारतूस मिले हैं। ग्रामीणों ने रस्सी से हाथ-पैर बांधकर चोर को जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

दरअसल रामगढ़ निवासी बालूराम प्रजापति अपने 5 बेटों के साथ एक मकान में रहते हैं। उनका चौथे नंबर का बेटा दीपक बिजली विभाग में संविदा कर्मी है। शुक्रवार रात करीब 12 बजे वह घर लौट रहा था। तब उसे गांव के बाहर एक संदिग्ध बाइक नजर आई। वह घर आकर वह सो गया। देर रात 2 बजे कुछ गिरने की आवाज सुनकर वह जाग गया। कमरे में जाकर देखा तो एक कांच की फोटो जमीन पर पड़ी थी और दीवार टूटी हुई थी।

यह देख कर उसने शोर मचा दिया। चिल्लाने पर परिजन जाग गए। चोर-चोर चिल्लाने पर ग्रामीण काफी संख्या में इकट्ठे हो गए। सूचना पर 112 पुलिस पहुंच गई और चोर को ढूंढ़ा गया। मगर वो नहीं मिला। इस पर पुलिस वापस चली गई।

पुलिस के जाने के बाद ग्रामीणों ने तलाश जारी रखी। तब एक चोरों की बाइक मिली। फिर ग्रामीण एक घर पर पहुंचे। जहां बाहर से ताले लगे थे और अंदर पंखा चल रहा था। देखा तो 2 युवक छिपकर बैठे हुए थे। ग्रामीणों के कहने पर वे बाहर आ गए। ग्रामीणों ने जब पुलिस बुलाने की बात की तो एक युवक ने तमंचा निकाला और फायर करते हुए भाग गया। दूसरे युवक ने भी तमंचा निकाल लिया। मगर ग्रामीणों ने उसको पकड़ लिया, किंतु जमकर हाथापाई हुई। आरोपी ने गोली मारने की धमकी दी, मगर नहीं छोड़ा। उसके पास से 315 बोर का लोडेड तमंचा और 9 कारतूस बरामद हुए। साथ ही दीवार तोड़ने के लिए इस्तेमाल हथौड़ा, पेचकस और प्लास आदि भी बरामद हुए।

एक माह से गांव में ठहरे थे आरोपी

बताया गया है कि चोर लगभग एक माह से गांव में रामस्वरूप विश्वकर्मा के मकान में किराए से रह रहे थे। चोरों ने ढाबा कर्मचारी बनकर घर किराए पर लिया था। किराए से रहकर वे रेकी कर अपने टारगेट फिक्स कर रहे थे। घटना के बाद रक्सा पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। उसके पास मिला तमंचा और कारतूस भी पुलिस को सौंप दिए गए। पुलिस पूरे गैंग को पकड़ने में जुटी हुई है।