• गांधी स्मारक, रानी लक्ष्मीबाई जूहा, स्वालम्बन विद्यालय के विद्याथियों ने बिखेरीं खुशियां
    झांसी। महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे झांसी द्वारा संचालित गाँधी स्मारक जूनियर हाई स्कूल, स्वावलम्बन विद्यालय व रानी लक्ष्मी बाई जूनियर हाई स्कूल द्वारा उड़ान हौसलों की थीम पर वार्षिकोत्सव का आयोजन दो शिफ्टों में बेतवा क्लब में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक संदीप माथुर द्वारा दीप प्र’जवलित कर किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में चारू माथुर अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन झाँसी, उपाध्यक्षा अनीता मौर्या, सचिव विजेता श्रीवास्तव, कोषाध्यक्षा मीनू सिंह, सह-सचिव मोनिका गोयल एवं गाँधी स्मारक जू0 हा0 स्कूल इंचार्ज गौरी यादव व बीना दिनकर, रानी लक्ष्मी बाई जू0 हा0 स्कूल की इंचार्ज आकांक्षा श्रीवास्तव, एडीआरएम अमित सेंगर, सीडब्ल्यूएम आरडी मौर्या एवं अन्य रेलवे अधिकारी गण उपस्थित रहें।
    विद्यालयो के कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना द्वारा किया गया। प्रथम शिफ्ट में गाँधी स्मारक जू0 हा0 स्कूल व स्वावलम्बन विद्यालय ने संयुक्त रूप से प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में ब’चों ने छूना है आसमान, फोक डांस, नाटक व फिल्मी गानों पर स्किट प्रस्तुत कर रंगीनियां बिखेरीं। कार्यक्रम में भिन्न क्षमता वाले ब’चों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। स्वागत व संचालन प्रधानाचार्या मीरा सिंह ने व आभार बीना दिनकर द्वारा व्यक्त किया गया। द्वितीय शिफ्ट में रानी लक्ष्मी बाई जू0 हा0 स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में स्वागत गीत झूम-झूम हर कली, स्किट वृद्धाश्रम, इन्क्रेडिबल इण्डिया आदि की प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। प्रारंभ में स्वागत स्कूल इंचार्ज आकांक्षा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। संचालन व आभार प्रधानाचार्या शशि सेन द्वारा किया गया।
    दोनों कार्यक्रमों के दौरान अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन द्वारा विद्यालय में होनें वाली विभिन्न प्रतियोगितओं में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गाँधी स्मारक जू0 हा0 के मेजर ध्यानचन्द्र हाऊस को विजेता तथा महात्मा गाँधी हाऊस को उप विजेता की ट्रॉफी प्रदान की गई। अध्यक्षा चारू माथुर ने ब’चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की तथा अभिवावकों से अनुरोध किया कि वे अपने ब’चों शिक्षा तथा इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित करें तथा ब’चों की शिक्षा व समुचित विकास की दिशा में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते रहने में अहम योगदान प्रदान करें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआरएम संदीप माथुर ने दोनों विद्यालयों की प्रस्तुति को देख कर महिला कल्याण संगठन की ओर से कैश अवार्ड दिये जाने की घोषण की।