झांसी । उत्तर मध्य रेल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स झांसी मंडल द्वारा झांसी रेलवे स्टेशन की जा रही नि:शुल्क जल सेवा का विधिवत समापन किया गया।
सर्वप्रथम ग्रुप लीडर (स्काउट) परमानंद कुशवाहा ने समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य प्रशिक्षण आयुक्त संजय चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि जिला संगठन आयुक्त प्रदीप कुमार पाण्डेय को उक्त अवधि में की गई नि:शुल्क जल सेवा के बारे में विस्तार से अवगत कराया, जिसकी भूरि–भूरि प्रशंसा अतिथियों द्वारा की गई।
विदित रहे कि यह निःशुल्क जल सेवा स्काउट एवं गाइड द्वारा प्रत्येक वर्ष गर्मियों में की जाती है। समापन कार्यक्रम के दौरान दिनेश कुमार कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, कपिल देव, रवि पटेरिया, धीरज कुमार कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा, मोहित कुशवाहा, मिथुन, हितेश,पवन वर्मा, यश कुमार वर्मा, यश कुशवाहा, रितिक, मयंक, सूर्यांश, अमन, जीवेश, प्रत्यूष, अनमोल, दक्ष प्रताप, अक्षया, यमन आदि स्काउट एवं गाइड उपस्थित रहे। साथ इस दौरान स्काउटर विवेक कुशवाहा एवं मयंक कुशवाहा को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। अंत में स्काउट मास्टर पंकज देवधर जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।