एल एल एल बी के छात्र ने की आत्महत्या
झांसी। जिले के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई सिद्धेश्वर नगर में एलएलबी के छात्र ने फांसी का फंदा कस कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के दो मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले कर आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
सीपरी बाजार क्षेत्र में सिद्धेश्वर नगर निवासी पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी महेश राय के तीन बेटे हैं। उनका छोटा बेटा चंदन राय उर्फ रौनक (27) एलएलबी फाइनल ईयर का छात्र था और एक वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ प्रेक्टिस कर रहा था। रोज की तरह सोमवार की रात वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। सुबह न जागने पर पिता ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से जब कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला तो रौनक का शव फंदे पर लटका हुआ था।
फिलहाल रौनक के आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। चार दिन पूर्व ही उसने नई बुलेट बाइक खरीदी थी, जिसे लेकर वह बेहद खुश था। पुलिस ने मृतक के दो मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए हैं, जिनके जरिये आत्महत्या का कारण जानने की कोशिश की जा रही है।