– हेड कांस्टेबल ड्राइवर व कांस्टेबल पहले ही हो चुके निलम्बित 

झांसी। जिले के चिरगांव थाने के हेड कांस्टेबल ड्राइवर व कांस्टेबल के वायरल ऑडियो-वीडियो की गाज थाना प्रभारी विनय साहू पर भी गिर पड़ी। एसएसपी ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने के साथ ही उपनिरीक्षक बृजेश सिंह को निलंबित कर दिया। दरोगा पर ही वीडियो बनाने का आरोप है।

दरअसल, गुरुवार को झांसी में सोशल मीडिया पर चिरगांव थाने में तैनात दो सिपाहियों की गैर जिम्मेदाराना हरकतें वायरल हो गई थीं। एक वीडियो में थाना में कांस्टेबिल ऋषि पाल सिंह बेल्ट से एक व्यक्ति की पिटाई करता नजर आ रहा है जबकि दूसरे ऑडियो में चालक ड्राइवर हेड कांस्टेबिल जग जीवन माथुर एक मामले के लिए पैसों की लेन-देन की बात करते हुए सुनाई पड़ रहा है। यह दोनों मामले सामने आने के बाद एसएसपी राजेश एस ने इसकी जांच सीओ सदर प्रज्ञा पाठक को सौंप दी। प्रथम दृष्टया मामला सही पाए जाने के बाद दोनों ही सिपाहियों को गुरुवार देर शाम निलंबित कर दिया गया। इसके बाद शुक्रवार को थाने के भीतर का वीडियो बनाने पर दरोगा बृजेश सिंह को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं थाने में चल रही इस अनुशासनहीनता को रोक पाने में नाकाम रहने पर थाना प्रभारी विनय साहू को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह एसएसपी ने पीआरओ रहे जेपी पाल को यहां का नया थाना प्रभारी बनाया है।