झांसी। कानपुर हाईवे पर थाना पूंछ क्षेत्र में सेसा गांव के पास कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ट्रक से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। इस भीषण हादसे में दम्पति की मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

उप्र के कानपुर निवासी शिव गिरिजेश (45) अपनी पत्नी अनुपमा (40), बेटी शिवन्या (15), बेटा केशव (7) और साथी अनुराग पुत्र विनोद कुमार के साथ कार से मप्र के दतिया में प्रसिद्ध पीताम्बरा माई के दर्शन के लिए जा रहे थे। सुबह जब उनकी कार पूँछ थानान्तर्गत सेसा गांव के पास पहुँची, तभी अचानक कार का अगला टायर फट गया। इससे अनियंत्रित कार सीधे आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।

इस भीषण हादसे में मौके पर ही कार सवार अनुपमा की मौत हो गई, जबकि अन्य सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पूँछ थाना प्रभारी जेपी पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और घायलों को बाहर निकालकर तत्काल मोंठ सीएचसी पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सभी को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहाँ इलाज के दौरान शिव गिरिजेश ने भी दम तोड़ दिया।

घायलों में अनुराग, शिवन्या और केशव की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटना की सूचना परिजनों को दी।