झांसी। समेकित शिक्षा के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में नामित नोडल टीचर का समर्थ कार्यक्रम पर उन्मुखीकरण प्रशिक्षण ऑनलाइन दिया गया। समेकित शिक्षा के अंतर्गत समर्थ कार्यक्रम का क्रियान्वयन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है तथा दिव्यांग बच्चों के चिन्ह अंकन पंजीकरण एवं नामांकन उनकी विभिन्न शैक्षिक एवं आवश्यकताओं के अंतर्गत अन्य गतिविधियों के अनुश्रवण हेतु समर्थ तकनीकी प्रणाली विकसित की गई है। समर्थ कार्यक्रम को गति प्रदान करने के उद्देश्य से परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के नोडल टीचर को एक दिवसीय गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण का शुभारंभ मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक जी एस राजपूत एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार द्वारा किया गया। समर्थ कार्यक्रम का उन्मुखीकरण स्पेशल एजुकेटर व फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा दिया गया जिसमें दिव्यांग बच्चों का चिन्ह अंकन एवं नामांकन तथा नामांकन के पश्चात समर्थ पोर्टल पर दिव्यांग बच्चों का ऑनलाइन फीड कराने संबंधी जानकारी दी गई। मंडली सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक द्वारा नोडल टीचर के दायित्व के विषय में बताया गया साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दिव्यांग बच्चों का अधिक से अधिक चिंहकन किया जाय इस पर बल दिया।
जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रत्नेश त्रिपाठी द्वारा दिव्यांग बच्चों के चिन्ह अंकन के संबंध में चेक लिस्ट के विषय में जानकारी दी गई। जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता नवीन प्रकाश दुबे द्वारा अवगत कराया गया कि जो दिव्यांग बच्चे विद्यालय से बाहर चिन्हित किए जाते हैं उनका शारदा पोर्टल पर फीडिंग कराते हुए प्रवेश दिया जाए एवं एसएमसी के सदस्यों के साथ दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के सुदृढ़ीकरण हेतु एसएमसी सदस्यों से परिचर्चा अवश्य की जाए। समर्थ पोर्टल के ऑनलाइन प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा, दीपक श्रीवास्तव ,संतोष वर्मा, ब्रह्म नारायण श्रीवास्तव, श्रीमती दीप्ति रिछारिया, श्रीमती नीतू वर्मा, कपूर सिंह, नरेश रावत एवं सुनील राजपूत, जुड़कर के अपने विचार व्यक्त किए। उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत स्पेशल एजुकेटर हरगोविंद सिंह, चंदा त्रिपाठी, आशीष तिवारी, उषा वर्मा, अर्चना त्रिवेदी, देवेंद्र त्रिवेदी, घनश्याम भारती, रविंद्र चौरसिया, स्नेह लता, सर्वेश सक्सेना एवं फिजियोथेरेपिस्ट राणा प्रताप सिंह द्वारा दिया गया।