झांसी। १८२३७ विलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के आरक्षित कोच में अवैध वेण्डर्स व पेण्ट्रीकार के वेण्डर्स में झगड़ा हो गया। अवैध वेण्डर्स ने पेण्ट्रीकार के वेण्डर के साथ मारपीट कर दी और भाग गए। झांसी में पेण्ट्रीकार के वेण्डर ने घटना की सूचना दी, किन्तु मामला ललितपुर का होने पर यहां रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी।
बताया गया है कि विलासपुर से चल कर अमृतसर जा रही १८२३७ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के बीना पर रुकने पर अवैध वेण्डर्स सवार हो गए और आरक्षित कोचों में जाकर खाने-पीने की सामग्री बेचने लगे। यह देख कर ट्रेन की पेण्ट्रीकार के वेण्डर्स ने अवैध वेण्डर्स का विरोध किया। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। इस दौरान चलती ट्रेन में अवैध वेण्डर्स व पेण्ट्रीकार के वेण्डर्स मेें कोच में मारपीट होने लगी। इससे यात्री भयभीत हो गए। अवैध वेण्डर्स ने पेण्ट्रीकार के वेण्डर के साथ मारपीट की और रुपए लूट कर ट्रेन से उतर कर भाग गए। ट्रेन के झांसी स्टेशन पर आने पर पेण्ट्रीकार के वेण्डर ने जीआरपी थाने जाकर तहरीर देने का प्रयासा किया। जांच मेें पता चला कि जहां उसके साथ मारपीट की गयी है वह घटना स्थल जीआरपी थाना ललितपुर के अधीन है। इस पर उसे ललितपुर जीआरपी थाने में तहरीर देने को कहा गया।