– संदीप सरावगी ने कहा – भारत रत्न से भी सम्मानित करो

झांसी। बुंदेलखंड फोटोग्राफर एसोसिएशन के तत्वावधान में मुख्य अतिथि संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी ने खेल रत्न अवार्ड दद्दा ध्यानचंद के नाम पर किये जाने पर प्रसन्नता जाहिर की और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिठाई वितरण की। इस दौरान समाजसेवी संदीप सरावगी ने कहा कि वीरों की धरती झांसी में जन्मे दद्दा ध्यानचंद ने हिटलर जैसे तानाशाह को भी दांतो तले चने चववा दिए। देश के प्रधानमंत्री द्वारा जो निर्णय लिया गया एक सराहनीय है।बुंदेलखंड की धारा में जन्मे हॉकी के जादूगर दद्दा ध्यानचंद ने जो देश का नाम पूरे विश्व में विख्यात किया। जो निर्णय लिया गया वह सराहनीय है। और जो वर्षों से चली आ रही मांग की ऐसे जादूगर और महान खिलाड़ी को भारत रत्न की कमी खल रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि ऐसे महान खिलाड़ी को भारत रत्न से सम्मानित कर उनके द्वारा किए गए उन महत्वपूर्ण कार्यों में चार चांद लगाने की पहल करें। जिससे अधूरा सपना पूरा हो सके। विशेष अतिथि गहोई जागृति मंच अध्यक्ष साकेत गुप्ता ने सरकार की इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। इस मौके पर डाँ विजय पहारिया, फिरोज खान, लखन गौतम, राजू सेन, राकेश अहिरवार, विशाल पिपरैया, विकास पिपरैया, इंदर गौतम, धर्मेंद्र चौधरी, राकेश गुप्ता, बसंत गुप्ता, सुशांत गेडा, बुंदेलखंड फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, झांसी जिला प्रभारी विनीत सिंह, मंडल प्रभारी विक्रम गोस्वामी, महामंत्री लक्ष्मीनारायण लहरिया, उपाध्यक्ष आशिक राजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज भैया, गब्बर खान, हरि अग्रवाल, पवन साहू हेमंत ठाकुर, अनवर अली, अशोक सरवरिया, आनंद ठाकुर आदि फोटोग्राफर मौजूद रहे।