– विस्थापित किसानों को अनुकम्पा राशि वितरण में गड़बड़ी का आरोप

झांसी । कचहरी चौराहे पर गांधी पार्क में पिछले चार दिन से धरने पर बैठे किसानों के सब्र का बांध ऐसा टूटा कि उन्होंने अपनी मांगों पर ध्यानाकर्षण हेतु कलेक्ट्रेट में अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए झांसी के अधिकारियों को भ्रष्ट बताया और कहा कि उनके कारण वह मौत के मुहाने पर बैठे हुए हैं लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं है।

गौरतलब है कि झांसी में किसान रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. गौरी शंकर बिदुआ के नेतृत्व में किसान पिछले 4 दिन से गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन उनकी कोई बात सुनने नहीं पहुंचा। इससे परेशान होकर किसानों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए किसानों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जिले में स्थित लखेरी और पथराई बांध के डूब क्षेत्र में कई गांव हैं। गांवों में रहने वाले गरीब किसानों का क्या हाल होगा यह उनसे बेहतर कोई नहीं जानता है हालांकि बचेरा गांव के किसानों का भूमि भवन एवं अन्य प्रति कर भुगतान कर दिया गया है लेकिन विस्थापित किसानों के बालिग परिवारों की अनुकम्पा राशि वितरण में भारी अनियमिततायें की गई है। आज भी 72 बालिग परिवारों को अनुकम्पा राशि से वंचित रखा गया है। जिले के भ्रष्ट अधिकारियों के कारण आज वह मौत के मुहाने पर बैठ गए हैं। उनके घर बांध के नजदीक होने के कारण अक्सर उन पर खतरा मंडराता रहता है। इसकी कई बार शिकायत भी की गई। लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा है। उन्होंने मांगों के निराकरण की अपेक्षा करते हुए चेतावनी दी कि यदि सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन गंभीर रुख अख्तियार कर सकता है।