झांसी। उमरे के झाँसी मंडल के महोबा-खजुराहो नए विद्युतिकृत रेलखंड पर पहली बार 7 अगस्त को मालगाड़ी दौडाई गयी हाल ही में सम्पन्न हुए रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण उपरांत उक्त रेलखंड पर अधिकतम स्वीकृत अनुमेय गति 100 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गयी है I

उल्लेखनीय है कि झाँसी मंडल के ज्यादातर भाग विद्युतिकृत हैंशेष बचे ब्रॉड गेज खंड पर विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है I महोबा-खजुराहो रेलखंड 64 किलोमीटर का है, जिसमें लगभग 50 करोड़ की लागत से विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है I यह कार्य महोबा-खजुराहो-उदयपुरा खंड के अंतर्गत किया गया है I उक्त खंड में खजुराहो से उदयपुरा के मध्य विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है I विद्युतीकृत ऊर्जा पर्यावरण के अनुकूल होती है, इसके इस्तेमाल से कार्बन के उत्सर्जन में कमी आती है जोकि पर्यावरण के लिए बेहद लाभप्रद है I