झांसी। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में कर्म योगी संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के महानगर उपाध्यक्ष एवं अंदर सैयर गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। उन्होंने

कहा कि कर्म योगी संस्था का उद्देश दूसरों के प्रति नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में जीने का मूलमंत्र है। नि:स्वार्थभाव से की गई सेवा से किसी का भी हृदय परिवर्तन किया जा सकता है। हमें अपने आचरण में सदैव सेवा का भाव निहित रखना चाहिए, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होते हुए सामाजिक कार्यों के प्रति अग्रसर हो सकें। बिना सेवा भाव के किसी भी पुनीत कार्य को अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा सकता।
इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ ने पुरुष वर्ग का विस्तार करते हुए सूर्यप्रकाश मिश्रा औदिच्य को उपाध्यक्ष, मनोज अग्रवाल को सचिव, राजीव शर्मा को मंत्री एवं महिला कार्यकारिणी वर्ग में  रजनी वर्मा को अध्यक्ष, गीता शर्मा, तारा केसवानी, मधु पासी, बंदना पांडे को उपाध्यक्ष, आराधना शर्मा, भारती गहलोत को महामंत्री, शिवाली अग्रवाल को सचिव, राखी भोटिया को संगठन मंत्री एवं सागर अत्री को संस्था का आय-व्यय निरीक्षक आदि पदों पर मनोनीत किया एवं संरक्षक गणों की पूर्व स्वीकृति के आधार पर संरक्षक मंडल में केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, नगर निगम महापौर रामतीर्थ सिंघल, बीजेपी जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, बीजेपी कानपुर बुंदेलखंड उपाध्यक्ष संजीव श्रृंगी ऋषि, पूर्व मंत्री हरगोविंद कुशवाहा, ऑर्थो सर्जन डॉक्टर आर.के. चतुर्वेदी आदि सभी पर कर्म योगी संस्था ने अपनी सहमति प्रदान की।
मीटिंग में कोरोना वायरस जैसी भीषण महामारी में मानवता का संदेश देने वाले महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय झांसी के विभिन्न डॉक्टर्स से स्वीकृति के उपरांत लॉकडाउन कंप्लीट होने के पश्चात डॉक्टर्स का सम्मान समारोह  करने पर सहमति बनी। सम्मान समारोह में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर संज्या शर्मा ( प्रोफेसर हेड ओबीएसटी एंड गायनेकोलॉजिस्ट), डॉ राम बाबू सिंह (एसोसिएट प्रोफेसर एंड हेड क्रिटिकल केयर कोविड-19), डॉक्टर हरीश चंद्रा (चीफ मेडिकल सुपरीटेंडेंट), डॉक्टर पारस गुप्ता (हेड ऑफ डिपार्टमेंट,डिपार्टमेंट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स), डॉक्टर एम एल आर्य (ब्लड बैंक प्रभारी), डॉक्टर सुधीर कुमार (प्रोफेसर ऑफ प्लास्टिक सर्जरी), डॉ जितेंद्र सिंह यादव (प्रोफेसर एंड हेड डिपार्टमेंट ऑफ ई एन टी), डॉक्टर सचिन माथुर (एसोसिएट प्रोफेसर एंड हेड रेडियोथेरेपी), डॉ अंशुल जैन (प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ एनएसथीसिया नोडल इंचार्ज कोविड-19), डॉक्टर ओम शंकर चौरसिया (एचओडी डिपार्टमेंट ऑफ पेडियाट्रिक्स), डॉ श्रीमती विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव (पी आर ओ), डॉ आर के एस राना (इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर कोविड-19), डॉक्टर रचना चौरसिया (प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ रेडियोग्राफी), डॉ वी.के. दीक्षित (अनाएस्थेटिस्ट वूमेन हॉस्पिटल), एवं जिला चिकित्सालय झांसी से डॉक्टर डी एस गुप्ता (फिजीशियन), डॉ एस के गुप्ता (पैथोलॉजिस्ट), डॉक्टर आर.पी. चतुर्वेदी (ऑर्थोपेडिक सर्जन), डॉ आनंद दुबेदी (अनाएस्थेतिस्ट), डॉ शक्ति मिश्रा (ऑर्थोपेडिक सर्जन), डॉक्टर के पी सिंह (फिजीशियन), डॉ वी.के. दीक्षित (अनाएस्थेतिस्ट वूमेन हॉस्पिटल), आदि डॉक्टर्स अपनी उपस्थिति प्रदान कर मानवता का संदेश प्रदान करेंगे।