झांसी। रसकेन्द्र गौतम प्रदेश मंत्री बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र ने बताया कि बेसिक शिक्षकों की एक दिन की वेतन काटने का बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन विरोध करता है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में पिछले वर्ष प्रदेश के सभी शिक्षकों ने अपनी एक दिन की वेतन सरकार को दे दी थी, कर्मचारियों के चार महंगाई भत्ते भी कोरोना काल मे रोक दिये गये। अब जब कोरोना काल में पंचायत चुनाव के दौरान लगभग 1700 शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक साथी काल के गाल में समा गये। इसकी सरकार को सूची भी दी गई पर सरकार ने 3 साथियों को ही मुआवजे लायक समझा ऐसे में जब तब सरकार सभी साथियों को मुआबजे की बात नही कहती तब तक हम अपनी एक दिन की वेतन सरकार को नही देंगे, सरकार के पास अगर कमी है तो सभी विधायकों और सांसदों की एक माह की वेतन ले ले (भत्ते देती रहे)। जब सरकार हमारे सभी मृतक साथियों को मुआवजे की घोषणा कर देगी तो हम शिक्षकों को भी अपनी एक दिन की वेतन सरकार को देने में कोई आपत्ति नही होगी।