झांसी। जिले में कोरोना की दूसरी लहर जमकर कहर बरपा रही है। इन हालातों पर चिंता जताते हुए सदर विधायक रवि शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर झांसी में एक हफ्ते का सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाने की मांग की है।

गौरतलब है कि झांसी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों व उनकी मृत्यु की रफ्तार बढ़ गयी है। रविवार को 839 नए कोरोना मरीज सामने आए थे जबकि तीन मरीजों की मौत हुई थी। इसके चलते मेडिकल कालेज सहित अन्य निजी अस्पताल फुल हो चुके हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन, रेमडीसीविर इंजेक्शन सहित तमाम चीजों की कमी है। श्मशान घाटों पर भी शवों के लिए जगह कम पड़ रही है। दवा की दुकानों पर भीड़ लगी है। लोगों में दहशत का माहौल है। छोटे-बड़े डॉक्टरों के क्लिनिक्स व नर्सिंग होम पर जबरदस्त भीड़ है। सभी को कोरोना का भय सता रहा है। सदर विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि झांसी में बिगड़ते हालातों को काबू में करने के लिए संक्रमण की चेन तोड़ना जरूरी है। चेन तोड़ने के लिए सिवाय सम्पूर्ण लॉक डाउन के कोई दूसरा चारा नहीं है। इसलिए झांसी में एक हफ्ते का लॉक डाउन घोषित कर दिया जाए जिससे संक्रमण को रोका जा सके।