झांसी/ बांदा। क्रू नियंत्रक कार्यालय बांदा में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे सहायक मंडल बिजली इंजिनीयर, ,सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी एवं 4 मुख्य लोकों निरीक्षक, 10 लोको पायलट एवं 12 सहायक लोको पायलट ने भाग लिया।

इस दौरान काउंसलिंग में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
1-लखनऊ मंडल के सुल्तानपुर स्टेशन पर spad के कारण हेड ऑन collision की घटना।
2-Spad एवं SR वायलेशन से बचाव ।
3-क्रू द्वारा क्वालिटी रेस्ट लेने के संबंध में ।
4-लोको पायलट मेमो बुक लाल सिग्नल पर पहुंचते समय न भरने के संबंध में एवं पूरा ध्यान लाल सिग्नल से पहले गाड़ी खड़ी करने के संबंध में ।
5-बीएमबीएस स्टॉक का संरक्षित संचालन के संबंध में
6-लाल सिग्नल पर पहुंचते समय गाड़ी को A9 द्वारा कंट्रोल करें ना कि आर जी के द्वारा ।
7-सिग्नल लाल होने पर सिगमा बोर्ड पर गाड़ी खड़ी करें फाउलिंग मार्क क्लियर ना होने पर धीरे-धीरे गाड़ी को सावधानीपूर्वक आगे बढ़ाएं।
8-सिग्नल एवं गति प्रतिबंध का समुचित कॉल आउट के संबंध में।
9-सहायक लोको पायलट द्वारा इमरजेंसी फ्लैप वाल्व का समय रहते प्रयोग।