इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस लि के मैनेजर एजेंट व सरवर पर आरोप
झांसी। राष्ट्रभक्त किसान संगठन का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अर्जरिया के निर्देश पर बृजेंद्र उपाध्याय जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से ग्राम सिमरथा तहसील गरौठा कि किसानों ने अवगत कराया की फर्जी लीड जमीन बनाकर फर्जी तरीके से बीमा क्लेम लिया जा रहा है एवं जिन लोगों ने अपना बीमा कर रखा है उन पात्र लोगों को बीमा की धनराशि नहीं दी जा रही है जबकि हम सब ने बीमा राशि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उक्त इंश्योरेंस कंपनी द्वारा वर्ष 2024 में ही काट ली गई थी उसके पश्चात भी हमें खरीफ फसल का बीमा क्लेम नहीं दिया गया है।
किसानों ने निवेदन किया है कि प्राधिकरण को बीमा क्लेम की धनराशि डलवाई जाए वह संबंधित दोषियों के खिलाफ जिन्होंने फर्जी जमीन तैयार करने वाले को एवं बालिका के नाम से बीमा क्लेम का फर्जी भुगतान लिया है उनके खिलाफ में कठोर कार्रवाई कर मुकदमा कायम कर दंडित किया जाए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अशोक कुमार, मदन मोहन सिंह, नरोत्तम कुमार, रामकिशन, अवधेश, मोहन सिंह, अजीत कुमार, काशीराम, चंद्रकाली सहित बड़ी संख्या में संगठन के किसान उपस्थित रहे।