31 अगस्त के उपरांत जिन यूनिटों की ईकेवाईसी नही हो पायेगी वह होंगे होल्ड

झांसी । शासन द्वारा प्रदेश के समस्त राशन कार्डधारकों व उनसे सम्बद्ध यूनिटों की ई-केवाईसी का कार्य अभियान चला कर समयबद्ध तौर पर पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया है। उपरोक्त के क्रम में जनपद में अभी तक राशन कार्डों में सम्बद्ध 1449361 सदस्यों में से 1222125 सदस्यों के द्वारा ही ई-के०वाई०सी० करायी है, अभी भी 227236 सदस्यों की ई०के०वाई०सी० शेष है।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में निःशुल्क ई-के०वाई०सी० का कार्य खाद्यान्न वितरण के साथ ही उचित दर दुकानों के माध्यम से युद्धस्तर पर किया जा रहा है। ई०-के०वाई०सी० का कार्य पूर्णतः निःशुल्क है इसमें किसी भी प्रकार की कोई धनराशि देय नहीं है। कार्डधारकों को ई-के.वाई.सी. एवं खाद्यान्न प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा / परेशानी होने पर सम्बन्धित तहसील के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक से सम्पर्क कर समस्या का निवारण कराया जा सकता है।

अतः समस्त राशनकार्डधारकों को पुनः सूचित किया जाता है कि 31 अगस्त 2025 तक प्रत्येक दशा में ई०-केवाईसी करा लें तथा राशनकार्ड में अंकित मृतक, विस्थापित यूनिटों को अपने राशन कार्ड से विलोपित करा लें। 31 अगस्त 2025 के उपरांत जिन यूनिटों की ई०के०वाई०सी० नही हो पायेगी उन यूनिटों के होल्ड होने की संभावना है जिससे कारण कार्डधारकों उन यूनिटों को खाद्यान्न प्राप्त करने में असुविधा हो सकती है।