झांसी। सनातन समाज का पावन माह श्रावण मास के प्रारंभ पर राष्ट्रभक्त संगठन के तत्वाधान में नगर के झरनापति महादेव मंदिर पर भक्ति धारा की वयार लगातार बह रही है। सैकड़ों की संख्या में भक्त लोग आकर पार्थिव शिवलिंग निर्माण में प्रतिभाग कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।

राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण मास के प्रारंभ होने पर 13 जुलाई को झरनापति महादेव मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई तत्पश्चात 14 जुलाई से पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम तथा ओम नमः शिवाय अखंड धुन का शुभारंभ किया गया जो लगातार पूरे श्रावण मास तक जारी रहेगी। संपूर्ण बुंदेलखंड में अच्छी वर्षा हो तथा आपसी प्रेम सौहार्द्र को बढ़ाने की कामना लेकर राष्ट्रभक्त संगठन के कार्यकर्ताओं ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार को भगवान शंकर का रुद्राभिषेक कार्यक्रम संपन्न किया। मंदिर के पुजारी बलवीर रावत, आचार्य रमाकांत शास्त्री तथा मंदिर कमेटी की देखरेख में पूरे महीने भर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगा। अंचल अडजरिया ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी भक्त झरनापति महादेव मंदिर पर पहुंचकर पार्थिव शिवलिंग निर्माण में अपनी भागीदारी कर पुण्य लाभ कमाएं। इस अवसर पर अर्पित शर्मा, राहुल, केपी ठाकुर, नरेंद्र कुशवाहा, शिव रावत, यीशु श्रीवास, संस्कार रावत, सुशांत कुशवाहा, मनीष सविता, विक्की गोस्वामी, साहिल मिश्रा सहित संगठन के समस्त पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।