– आरपीएफ डिटेक्टिव विंग की बांदा में ताबड़तोड छापेमारी, 102 पर्सनल यूजर आईडी व लाखों के ई-टिकिट सहित तीन अवैध धंधेबाज पकड़े 
झांसी। आरपीएफ(क्राइम ब्रांच) डिटेक्टिव विंग झाँसी व बांदा पोस्ट के उस स्टाफ पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है जिसने बांदा, बबेरु, कुरही में छापेमारी कर तीन ऐसे धंधेबाजों को दबोचा था जो पर्सनल यूज़र आईडी पर अवैध रूप से लाखों रुपए के ई टिकट बना कर ब्लैक मार्केटिंग कर रहे थे। चिकित्सा जांच में पकड़े गये आरोपियों में से दो के कोरोना पाज़िटिव निकलने पर आरपीएफ टीम की कोरोना जांच की गई है।
गौरतलब है कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रे0सु0ब0 / उ0म0रे0/प्रयागराज व मण्डल सुरक्षा आयुक्त/रे0सु0ब0 /उ0म0रे/झांसी के निर्देशन में आरपीएफ क्राइम ब्रांच झांसी की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 10 अप्रैल को  बाॅदा, बबेरू व कोर्रही में स्थित साइबर कैफे में छापेमारी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से बरामद 102 पर्सनल यूजर आईडियों से लगभग रु. 29295/- के भविष्य की यात्रा के टिकिट व रु.190992/- के पूर्व की यात्रा के टिकिट बरामद हुए। पूछताॅछ में उन्होंने बताया कि वे लोग लगभग 03-04 वर्षों से ई-टिकिट का अवैध कारोबार कर रहे थे, उन्होंने बताया कि वे लोग मुम्बई जाने वाली ट्रेनों में प्रत्येक यात्री से रु. 500 से 1000/- अतिरिक्त पैसे लेते थे।
पकड़े गए अभियुक्तों में विश्वनाथ सोनी पुत्र स्व0 नर्वदा प्रसाद नि0 मनोरथ थेक भाग-2 बबेरू बाॅदा से 8 पर्सनल यूजर आईडी, बरामद टिकिटों की सं. 25 कीमत रु. 27191/- उमा स्टूडियो कमसिन रोड बबेरू।
सुनील कुमार साहू पुत्र मातादीन साहू निवासी कुर्रही, थाना बिसण्डा, जिला बाॅदा से 78 पर्सनल यूजर आईडी, बरामद ई-टिकिटों की संख्या 80 कीमत रु. 127538/- जनसेवा केन्द्र कुर्रही, बाॅदा उ0प्र0।
 मुकेश कुमार निषाद पुत्र स्व0 रामप्रकाश निषाद निवासी स्वराज कालोनी गली नं. 06 के सामने बाॅदा, 16 पर्सनल यूजर आईडी, बरामद टिकिटों की सं. 57 कीमत रु. 65557/-है।
इन तीनों का जब मेडिकल परीक्षण कराया गया तो पकड़ने वाली टीम के होश उड़ गए। पकड़े गए आऱोपियों में से सुनील साहू व मुकेश निषाद कोरोना पाज़िटिव पाए गए। इस पर दोनों को बांदा में ही कोरंटाइन कर दिया गया। इसके साथ ही इन्हें पकड़ने वाली टीम के साथ लिखा पढ़ी करने वाले कर्मियों का कोरोना संक्रमित होने की संभावना पर कोरोना टेस्ट किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक एसएन पाटीदार रे0सु0ब0/डिटेक्टिव विंेग/झांसी, उनि एस0के0 पाण्डेय रे0सु0ब0/पोस्ट/बाॅदा, सउनि वीरेन्द्र सिंह राजपूत रे0सु0ब0/डिटेक्टिव विंेग/झांसी, प्रआ रामेश्वर सिंह रे0सु0ब0/डिटेक्टिव विंेग/झांसी, आ दीपक कुमार रे0सु0ब0/डिटेक्टिव विंेग/झांसी, अरुण सिंह राठौर रे0सु0ब0/डिटेक्टिव विंेग/झांसी हैं। इन सभी पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।