– कागज़ों पर है पटरियों की सुरक्षा व्यवस्था, रेल प्रशासन को है बड़ी घटना का इंतजार
झांसी। 11 सितंबर को झांसी-मुम्बई रेल मार्ग पर झांसी स्टेशन से कुछ दूरी पर पुलिया नंबर नौ के समीप ही केबिन पर सुबह भोपाल जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस झांसी स्टेशन से निकलते ही पटरी पर लावारिस घूमते पशु से टकरा गई। इस घटना में पशु के चीथड़े उड़ गये। इंजन में पशु के चीथड़े फंसने के कारण चालक को गाड़ी रोकनी पड़ी। करीब 15 मिनट तक पशु के अवशेष बाहर निकालने के बाद चालक ने इंजन की जांच कर गाड़ी को रवाना किया।
गौरतलब है कि झांसी मंडल में झांसी मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में रेल पटरियों पर आवारा पशुओं के घूमने के कारण आए दिन घटनाएं हो रही हैं और रेल संरक्षा व दुर्घटना के लिए खतरा बने हुए हैं। इससे ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित बना हुआ है। रेलवे लाखों रुपए पटरियों की सुरक्षा व निर्विघ्न ट्रेन संचालन के मद में खर्च कर रहा है, कि इस तरह की घटनाओं को देख कर लगता नहीं है कि यह धरातल पर हो रहा है। कागज़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते घटनाओं का सिलसिला जारी है और किसी बड़ी घटना का इंतजार है।