– संघ के मंडल कार्यालय में लगा शिविर

झांसी। नार्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज संघ झांसी के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन झांसी के सामने स्थित मंडल कार्यालय पर आयोजित न्यूरोथैरेपी शिविर का उद्घाटन दैनिक जागरण के प्रबंध निदेशक यशोवर्धन गुप्त द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया | इस अवसर पर संघ के मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह एवं मंडल मंत्री भानु प्रताप सिंह चंदेल ने कहा कि न्यूरोथैरेपी उच्च गुणवत्ता युक्त उपचार पद्धति है जिसमें बिना दवाओं के शरीर में निश्चित बिंदुओं पर दबाव डालकर रक्त प्रवाह को दुरुस्त करके दर्द से मुक्ति दिलाई जाती है | न्यूरोथैरेपिस्ट अवधेश सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड में स्पोंडिलाइटिस, साइटिका, स्लिप डिस्क जैसी बीमारियों के गंभीर रोगियों को भी निरंतर थैरेपी देकर ठीक किया जा रहा है, यहाँ तक कि जो मरीज चलने फिरने में असमर्थ हैं उन्हें घर पर ही थैरेपी देकर स्वस्थ जीवन जीने के योग्य बनाया जा रहा है | इस दौरान संगठन मंत्री विवेक चढ्ढा, रमेश कुमार, गनपत, अल्का श्रीवास्तव, सुशील चौधरी, यूथ विंग सचिव अश्विनी गोस्वामी, सलमान खान, भूपेन्द्र श्रीवास्तव, राघवेंद्र सिकरवार, अनिरुद्ध सिंह, अर्जुन, के के कुशवाहा इत्यादि मौजूद रहे |
अंत में संघ के मीडिया प्रभारी मोहम्मद उमर खान ने इस शिविर के लिए न्यूरोथैरेपिस्ट अवधेश सिंह को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया |