थमाया आश्वासन का झुनझुना 

झांसी। सुभाष गंज व्यापार मंडल के तत्वावधान में नगर निगम द्वारा नामांतरण शुल्क में बेहिसाब बढ़ोतरी से परेशान व्यापारियों ने अध्यक्ष अरुण राय व पार्षद सुनील नैनवानी के नेतृत्व में महापौर बिहारी लाल आर्य से भेंट की और बढे हुए नामांतरण शुल्क को कम करने की मांग की।

महापौर ने व्यापारियों के हितों को देखते हुये नामान्तरण शुल्क कम करने पर विचार करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि बोर्ड बैठक में पार्षदों की सहमति से नामांतरण शुल्क में बेहिसाब बढ़ोतरी की गई थी। नामांतरण शुल्क कम करने के लिए इसे बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा। यदि पार्षदों ने एक स्वर से शुल्क कम करने पर सहमति जताई तभी कुछ हो सकता है अन्यथा यह आश्वासन व्यापारियों को झुनझुना साबित होगा। व्यापारियों को फिलहाल महापौर के आश्वासन के पूरा होने का इंतजार है।

महापौर से पार्षद मुकेश सोनी, विधायक प्रतिनिधि-गोकुत दुबे, पार्षद भरत सेन (महामनी) आशीष गेंड़ा महामंत्री, वीरू शिवहरे, सुरेन्द्र साहू धमेले, राजीव मारवाडी, हरीश जैसवानी, राकेश ऐरन, पवन वर्मा, दीपू विरयानी, वल्ले सिन्धी किशन खुराना, हरी आदि का प्रतिनिधिमंडल मिला।