। जनपद में थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में आवास विकास कालोनी में आरोग्य सदन के निकट सुन्दर ज्वैलर्स की दुकान से दिन दहाड़े बाइक सवार हेलमेट धारी उठाइगीर बदमाश पलक झपकते ही ज्वैलरी व नगदी से भरा बैग उठा कर रफूचक्कर हो गया।

मंगलवार को दोपहर लगभग ढाई बजे घटित इस घटनाक्रम में बताया गया है कि आवास विकास कालोनी में आरोग्य सदन के निकट सुन्दर ज्वैलर्स की दुकान के सामने बाइक सवार हेलमेट धारी उठाइगीर रुका और गाड़ी को दुकान के सामने खड़ी कर तेजी से दुकान में प्रवेश कर गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक हेलमेट धारी दुकान में रखा एक बैग उठा कर बाहर निकला और बाइक पर सवार होकर रफूचक्कर हो गया। यह घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। बैग में कितने आभूषण व नगदी रखी थी स्पष्ट नहीं हो सका है। बदमाश के हेेेेेलमेट पहने होने से उसकी पहचान नहीं हो सकी है। सरेआम दिनदहाड़े हुई घटना से दुकान में लापरवाही उजागर हो गई है।