झांसी। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन झांसी मंडल द्वारा 26 नवंबर को सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियन द्वारा की जाने वाली हड़ताल का पूर्ण समर्थन करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने सामूहिक रूप से एक दिन की हड़ताल पूरे देश में 26 नवंबर को  मांगों को लेकर करने का फैसला लिया है। इसके तहत निजीकरण को रोकने, सभी को पेंशन उपलब्ध कराने, न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल करने, समय से पूर्व किए जाने वाले बलपूर्वक सेवानिवृत्त की दशा में लिए निर्णय वापस लेने, भारतीय रेल में रिक्त पड़े तीन लाख पदों को अविलंब भरने आदि मांगें हैं। चूंकि ए आई आर एफ एक दिवसीय हड़ताल में भाग नहीं लेती है यदि सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियन अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगी तो उसमे भाग लेगी परन्तु फिर भी इसका समर्थन रैली निकालकर, गेट मीटिंग करके करेगी