झांसी। उमरे महिला कल्याण संगठन द्वारा मण्डल में कार्यरत अराजपत्रित रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिये 15 सितम्बर को ऑन स्पॅाट निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन मण्डल के 3 शहरों क्रमश: झांसी, ग्वालियर व बांदा में किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन तीन आयु वर्ग प्रथम ग्रुप-7 से 9 वर्ष, द्वितीय ग्रुप-9 से 11 वर्ष तथा तृतीय ग्रुप-11 से 13 वर्ष में किया गया। प्रतियोगिता में प्रत्येक आयु वर्ग के लिये प्रतियोगिता का विषय अलग-अलग थे और इनमें से किसी एक विषय पर प्रतियागी को निबन्ध लिखना था।
इस प्रतियोगिता में प्रथम ग्रुप 7 से 9 वर्ष हेतु मेरे जन्मदिन की पार्टी या मेरा प्रिय त्यौहार/पर्व या मेरा प्रिय पशु, द्वितीय ग्रुप 9 से 11 वर्ष हेतु मेरी तीन इच्छाएं या मेरी सर्वश्रेष्ठ याद या स्वतंत्रता दिवस, तृतीय ग्रुप 11 से 13 वर्ष हेतु मैं क्या बनना चाहता हूँ/चाहती हूँ या प्रदूषण का हमारे जीवन पर प्रभाव या जल बचाओ विषय थे। प्रतियोगियों ने प्रत्येक ग्रुप के अनुसार दिये गये विषयों मे से एक विषय पर निबन्ध लिखा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चों को संगठन द्वारा उपहार दिया गया। प्रतियोगिता के बाद में बच्चों द्वारा लिखे निबन्ध व उनके लेखन क्षमता व सुलेख की प्रशंसा की। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता प्रतियोगियों का नाम संगठन द्वारा बाद में घोषित किया जायेगा, जिसकी सूचना उन्हे मोबाईल द्वारा दी जायेगी। झांसी में आयोजित प्रतियोगिता में संगठन की सचिव विजेता श्रीवास्तव, निधि सिंह, अंजली कंचन, ममता भार्गव व आकंक्षा गर्ग आदि उपस्थित रहीं।