“स्वच्छोत्सव” के अंतर्गत सफाई मित्रों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० कुलदीप स्वरूप मिश्रा के नेतृत्व में झांसी रेल मंडल के मंडल रेल चिकित्सालय तथा विभिन्न स्टेशनों पर विशेष स्वास्थ्य शिविरों का सफल आयोजन किया गया। ये शिविर स्वच्छता ही सेवा 2025 के अंतर्गत मनाए जा रहे स्वच्छोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे।

इन स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य सफाई मित्रों को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श उपलब्ध कराना था। सफाई मित्र रेलवे के स्वच्छता अभियान की रीढ़ हैं, जो प्रतिदिन यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने में योगदान देते हैं।

इस अवसर पर झांसी मंडल के मंडल रेल चिकित्सालय तथा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, उरई, खजुराहो, बांदा समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर आयोजित शिविरों में कुल 117 सफाई मित्रों ने भाग लिया। इनमें से 51 सफाई मित्रों की जांच मंडल रेल चिकित्सालय में की गई। जिन प्रतिभागियों में विशेष चिकित्सकीय परामर्श की आवश्यकता पाई गई, उन्हें आगे की जांच एवं उपचार हेतु मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं।

मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि सफाई मित्र हमारे समाज और रेलवे की कार्यप्रणाली का अभिन्न हिस्सा हैं स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में उनकी अहम भूमिका को देखते हुए रेलवे प्रशासन सदैव उनके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है ऐसे शिविर न केवल उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराते हैं, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित भी करते हैं।

जाँच शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (प्रशासन) एवं चीफ फिजीशियन डॉ० महेन्द्र सिंह यादव, वरिष्ठ मण्डल चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ० सिद्धार्थ कुमार केसरवानी, डॉ० प्रणय, डॉ० विकास भारतीय, डॉ० ओम प्रकाश चौधरी सहित अन्य चिकित्साधिकारी, चीफ मेट्रन एच.एम. क्रोजर, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एस०डी० मंसूरी, शैलेन्द्र संज्ञा, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक जगमोहन सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।