– ग्वालियर स्टेशन पर हड़कंप मचा, बोरे में जानवर का बड़ा शव मिलने पर राहत

झांसी /ग्वालियर। शनिवार को झांसी से आगरा के बीच दौड़ रही मालगाड़ी के वैगन में बोरे में शव पड़ी होने की सूचना पर ट्रेन को ग्वालियर में रोक दिया गया। वैगन में शव की सूचना से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी टीम भी तुरंत मौके पर पहुंच गयी। इस शव में से इतनी दुर्गंध आ रही थी कि प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री तक विचलित हो गए। जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि बोरे में बंद शव किसी जानवर का है और वह बुरी तरह से सड़ चुका है। ग्वालियर में सफाई कर्मचारियों ने इस बोरे को उतारकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कराया।

दरअसल शनिवार की अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे ग्वालियर स्टेशन पर कंट्रोल से सूचना मिली कि झांसी से रवाना हुई मालगाड़ी में से बहुत दुर्गंध आ रही है और इसमें एक शव पड़ा हुआ है। चलती मालगाड़ी में शव मिलने की सूचना पर रेल कर्मचारी अलर्ट मोड में आ गए। जैसे ही ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पहुंची, तो उसे प्लेटफार्म एक व दो के बीच थ्रू लाइन पर रोक दिया गया। जैसे ही ट्रेन रुकी, वैसे ही बदबू से स्टेशन पर खड़े यात्री अपनी नाक ढंकते नजर आए। जीआरपी व आरपीएफ ने जब बोरे को चेक किया, तो उसमें जानवर का शव होने पर सफाई कर्मचारियों से उसे फिंकवाया गया। बोरे में भर कर जानवर का शव कहां से फेंका गया स्पष्ट नहीं हो सका है।