झांसी। न्यायालय में चल रहे मुकदमे ओर स्थगन आदेश होने के बाबजूद विवादित जमीन की नाप और उसका ध्वस्ती करन करने की कार्यवाही कि चेतावनी देने वाले प्रशासनिक अमले को न्यायालय के अगले आदेश आने तक रोकने कि मांग की करते हुए आंदोलन कि चेतावनी दी गई। मंगलवार को झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में पत्रकारों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन देते हुए बताया कि मोठ क्षेत्र के पत्रकार धीरेन्द्र रायकवार का जमीन का विवाद एडीएम की अदालत में चल रहा जिसमे स्थगन का आदेश होने के साथ 19 फ़रवरी 2021 सुनवाई लगी हुई है। लेकिन गत दिवस तहसील दार व लेखपाल दल बल के साथ वहां पहुंचे और विवादित स्थल का निरीक्षण करने के बाद नाप खोज की ओर पत्रकार से निर्माण न हटाने पर उसे अगले दिन ध्वस्त करने की धमकी दी है। ज्ञापन में बताया कि जबकि न्यायालय से स्थगन आदेश और 19 तारीख सुनवाई की लगी होने के बाबजूद सुनवाई से पहले तहसील दार लेखपाल द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही करना गुंडा गर्दी दर्शाता है। ज्ञापन के माध्यम से मांग कि गई की नियम विरूद्ध कार्यवाही करने से तहसील दार लेखपाल को रोका जाए अन्यथा बडा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार कमलेश पांडे, झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा, उपाध्यक्ष रवि शर्मा, इमरान खान, रानू साहू, सुल्तान आब्दी, रवि साहू, आफ़रीं खान, मनोज तिवारी, विवेक दोहरे, राजीव सक्सेना, अतुल वर्मा, दीपक चौहान, मनीष अली, दुर्गा शंकर दीक्षित, भरत कुलश्रेष्ठ, अख्तर खान, विजय कुशवाह, प्रभात साहनी, आशीष दुबे, आयुष साहू सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।












