प्रयागराज/झांसी। अरावली सभागार उत्तर मध्य रेलवे में प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पुरस्कार समारोह 2019-20 का आयोजन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर एम. एन. ओझा, प्रमुख मुख्यक वाणिज्य प्रबंधक द्वारा मुख्यालय एवं मंडलों के चयनित उत्कृष्ट कार्य करने वाले 84 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्का्र प्रदान किये गये।
समारोह के दौरान प्रमुख मुुख्य प्रबंधक ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये वित्त्त वर्ष 2019-20 में आय अर्जन व यात्री सेवा की दिशा में दिन रात किये गए अथक प्रयासों की प्रशंसा की। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने विशेष रूप से वर्ष 2020-21 में कोविड-19 महामारी के दौरान उमरे द्वारा माल भाड़ा आय में लगातार प्रथम स्थाएन प्राप्त करने के लिए मुख्यालय एवं मंडलों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।
इस अवसर पर मुख्याएलय सभागार में अनु त्रिपाठी, (मुख्य वाणिज्य् प्रबंधक/एफ एम) शिव पूजन वर्मा (मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/सी एण्ड् पीएस) कृष्णा तिवारी, (उप मुख्य वाणिज्य् प्रबंधक/सी एंंड पी) जितेेंद््र कुमार (उप मुख्य) वाणिज्यृ प्रबंधक/एफ एम) ऋषिकेश मौर्य (उप मुख्य/ वाणिज्य प्रबंधक/ सामान्या) वी. के. द्विवेदी (सहायक वाणिज्य प्रबंधक/मुख्यापलय) एवं वीरेन्द्र सिंह (सहायक वाणिज्य प्रबंधक/दावा) उपस्थित थे। साथ ही प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल के सभागार में संबंन्धित वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक व मंडल के अन्य अधिकारियों एवं पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारीगण उपस्थित थे। समारोह का संचालन वी.के. द्विवेदी (सहायक वाणिज्य् प्रबंधक/मुख्या्लय) द्वारा किया गया एवं धन्युवाद ज्ञापन वीरेन्द्र सिंह (सहायक वाणिज्य प्रबंधक/दावा) द्वारा किया गया।