- झांसी मण्डल का दायित्व अजय को सौंपा, स्वागत हुआ
झांसी। नार्थ रेलवे मेन्स यूनियन के मण्डल व शाखाओं के कार्यकलापों को संविधान के अनुसार संचालित कराने की कवायद शुरू हो गयी है। इसकेतहत शाखाओं व मण्डलों की मानीटिरिंग करने के लिए सहायक महामंत्रियों को मण्डलों का केन्द्रीय पदाधिकारी के रूप में नामित कर दिया गया है। यूनियन के महामंत्री आरडी यादव द्वारा इलाहाबाद, आगरा, झांसी मण्डल के केन्द्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी गयी है। इसमें झांसी मण्डल के केन्द्रीय पदाधिकारी का दायित्व अजय यादव को सौंपा गया है जबकि इलाहाबाद मण्डल का दायित्व मुहिद उल्लाह को, इटावा से लेकर खुर्जा तक का दायित्व डीके यादव, आगरा मण्डल का दायित्व आरके पाठक को सौंपा गया है।
गौरतलब है कि केन्द्रीय पदाधिकारी शाखाओं की सदस्यता, सदस्यता सूची, वैलेंस सीट, शाखा समिति की बैठकों एवं अन्य सभी संगठनात्मक गतिविधियों की मानीटरिंग करेंगे एवं मण्डल की पीएनएम बैठक में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे, जिसके लिए मण्डल मंत्री सभी विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान कराएंगे। शाखाओं व मण्डलों के पदाधिकारियों की सूची में किसी तरह के रददोबदल के लिए केन्द्रीय पदाधिकारी अपनी संस्तुति देंगे। यूनियन सम्बन्धी अन्य मामलों में भी मण्डल मंत्री, शाखा मंत्री केन्द्रीय पदाधिकारी की राय लेना सुनिश्चित करेंगे।
इस सूची के जारी होते ही झांसी में एनसीआरएमयू के मण्डल कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में एनसीआरएमयू के सहायक महामंत्री का. अजय सिंह यादव को संगठन में झांसी मण्डल का प्रभारी नियुक्त किये जाने पर साथियों ने गर्मजोशी से स्वागत-सम्मान कर फूलों से लाद कर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर अजय यादव ने साथियों का आभार व्यक्त करते हुए यूनियन को और बुलन्दियों पर ले जाने की अपील की। समारोह में मण्डल अध्यक्ष एचएस चौहान, पीके स्याल, मोहम्मद शकी, अशोक त्रिपाठी, पीके जैन, अमर सिंह यादव, महेन्द्र साहू, मुकेश यादव, रोहित शर्मा, आरके ठकुरानी, ओपी बोरे, दीपक जायसवाल, वीपी सिंह, दीपक कुशवाहा, मनीष यादव, प्रदीप तिवारी, प्रदीप लोधी, सुभाष यादव, बीके सेन, शम्भू यादव, मोहम्मद हारुन, डीके नामदेव, अनुज श्रीवास्तव, अजमत सिददीकी, ब्रजेश कुमार वर्मा, ब्रजेश राय, धीरज गौतम, अखिलेश साहू, दीपक सुमन, घनश्याम वर्मा, हृदय आनंद, आईपी भदौरिया, संजय सोनी, रामकिशन, विपिन यादव, हरिओम यादव आदि उपस्थित रहे।