झांसी। महाकुंभ के अमृत स्नान के दृष्टिगत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा एवं यात्री सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में स्टेशन निदेशक कक्ष में बैठक संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में हुई, जिसमें संभावित भीड़ को नियंत्रण हेतु चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि स्टेशन पर प्रवेश केवल मुख्य द्वार से टिकट चेकिंग के उपरांत ही किया जाएगा, जबकि निकासी पार्सल गेट एवं पुराने पी.आर.एस. गेट से पूर्ववत जारी रहेगी। सभी विभागों के सुपरवाइजर की शिफ्टवार ड्यूटी लिस्ट, जिसमें नाम एवं मोबाइल नंबर अंकित होंगे, अग्रिम रूप से स्टेशन निदेशक द्वारा ग्रुप में साझा की जाएगी। इसके अलावा, सभी सुपरवाइजरों को डिप्टी एसएस (कमर्शियल) के अस्थाई कंट्रोल रूम के संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
भीड़ नियंत्रण के लिए अधिकारियों को सर्कुलेटिंग एरिया एवं प्लेटफार्मों पर समय-समय पर भीड़ का जायजा लेने तथा अग्रिम जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया। प्लेटफॉर्म 2/3 पर जाने के लिए अधिकतम यात्रियों को नए एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) के उपयोग हेतु प्रेरित किया जाएगा, जिसके लिए आरपीएफ और जीआरपी को उपयुक्त स्थानों पर तैनात किया जाएगा।
स्टेशन पर सीसीटीवी निगरानी को सशक्त करने के लिए निर्देश दिए गए कि सीसीटीवी कंट्रोल रूम से स्टेशन की स्थिति की सतत जानकारी दी जाए। आरपीएफ एवं कमर्शियल स्टाफ को सीसीटीवी फीड की नियमित जांच करने और भीड़ की स्थिति पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इनकमिंग मेला स्पेशल एवं आउटगोइंग मेला स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों का क्रॉस मूवमेंट पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके अनुपालन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अनशेड्यूल्ड स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए आवश्यक रेक की उपलब्धता एवं परीक्षण की अग्रिम तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया। इनकमिंग एवं आउटगोइंग रेक्स की रनिंग स्थिति एवं ऑर्डरिंग की अद्यतन जानकारी समय-समय पर साझा करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने सभी प्लेटफार्मों पर पहुंचकर भीड़ प्रबंधन की स्थिति देखी। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और स्टेशन पर साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सभी शाखा अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने और भीड़ को नियंत्रित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) पी पी शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनीयर (कैरेज /वैगन) राहुल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनीयर (ओ एंड ऍफ़) कौशल किशोर, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/सामान्य नितिन गुप्ता , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/गुड्स संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, पुलिस अधीक्षक/ राजकीय पुलिस विपुल श्रीवास्तव, स्टेशन निदेशक सीमा तिवारी, सहायक सुरक्षा आयुक्त /रेल सुरक्षा बल के एन सहित अन्य निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।