झांसी। रेल प्रशासन द्वारा आगामी कोहरे के मौसम 2023-24 के दृष्टिगत रेल संरक्षा एवं परिचालन को सुचारु बनाए रखने के लिए निम्न गाड़ियों का पूर्ण निरस्तीकरण, आवृति में कमी एवं आंशिक निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया है, इसका विवरण निम्नवत है-

पूर्ण निरस्तीकरण –
क्र सं गाड़ी सं कहां से – कहां तक बारम्बारता यात्रा प्रारंभ करने की तिथि
1 20452 नई दिल्ली -सोगरिया दैनिक 01.12.23 से 29.02.24 तक
2 20451 सोगरिया -नई दिल्ली 01.12.23 से 29.02.24 तक
3 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – कोलकता साप्ताहिक 01.12.23 से 23.02.24 तक
4 22197 कोलकता – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 03.12.23 से 25.02.24 तक
5 22441* चित्रकूट धाम -कानपुर सेंट्रल दैनिक 01.12.23 से 29.02.24 तक
6 22442* कानपुर सेंट्रल – चित्रकूट धाम 01.12.23 से 29.02.24 तक
7 12538 प्रयागराज रामबाग -मुज़फ्फरपुर सप्ताह में दो बार 04.12.23 से 28.02.24 तक
8 12537 मुज़फ्फरपुर -प्रयागराज रामबाग 04.12.23 से 28.02.24 तक

(B) मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की बारम्बारता में कमी –

क्र सं गाड़ी सं कहां से – कहां तक बारम्बारता निरस्तीकरण यात्रा प्रारंभ करने के दिन यात्रा प्रारंभ करने की तिथि
1 11123 ग्वालियर – बरौनी दैनिक सोमवार एवं गुरुवार दिसंबर 23- 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28
जनवरी 24- 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29
फरवरी 24- 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26
2 11124 बरौनी – ग्वालियर मंगलवार एवं शुक्रवार दिसंबर 23- 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29
जनवरी 24- 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30
फरवरी 24- 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27
3 12033 कानपुर -नई दिल्ली 06 दिन (रविवार छोड़कर ) मंगलवार , गुरुवार एवं शनिवार दिसंबर 23- 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30
जनवरी 24- 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30
फरवरी 24- 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29
4 12034 नई दिल्ली -कानपुर
5 14011 आगरा कैंट – होशियारपुर दैनिक सोमवार , बुधवार , शुक्रवार दिसंबर 23- 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25
6 14012 होशियारपुर – आगरा कैंट मंगलवार , गुरुवार , शनिवार दिसंबर 23- 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26
7 11905 आगरा कैंट – होशियारपुर
(नया नंबर 14011) दैनिक
सोमवार , बुधवार , शुक्रवार दिसंबर 23- 27, 29
जनवरी 24- 01, 03 एवं दिनांक 04.01.24 से 05.02.24 तक मथुरा यार्ड रीमॉडलिंग के कारण सभी दिन निरस्त
फरवरी 24- 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28
8 11906 होशियारपुर – आगरा कैंट
(नया नंबर – 14012) मंगलवार , गुरुवार , शनिवार दिसंबर 23- 28, 30
जनवरी 24- 02, 04 एवं दिनांक 05.01.24 से 06.02.24 तक मथुरा यार्ड रीमॉडलिंग के कारण सभी दिन निरस्त
फरवरी 24- 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29

(C) आंशिक निरस्तीकरण –
क्र सं गाड़ी सं कहां से – कहां तक बारम्बारता के मध्य निरस्त यात्रा प्रारंभ करने की तिथि
1 12177 हावड़ा -मथुरा साप्ताहिक आगरा कैंट – मथुरा 01.12.23 से 23.02.24 तक

(यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 19.01.24, 26.01.24 एवं 02.02.24 को मथुरा यार्ड रिमॉडलिंग के कारण शार्ट टर्मिनेट )
2 12178 मथुरा -हावड़ा मथुरा -आगरा कैंट 04.12.23 से 26.02.24 तक

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.24, 29.01.24 एवं 05.02.24 मथुरा यार्ड रिमॉडलिंग के कारण शार्ट ओरिजनेट)

* * गाड़ी सं. 22441/22442 कानपुर सेन्ट्रल-चित्रकूट धाम, के निरस्तीकरण के कारण गाड़ी सं.14109 चित्रकूट धाम-कानपुर सेन्ट्रल का संचालन दिनांक 01.12.2023 से 29.02.2024 तक संशोधित समय के साथ किया जाएगा, जिसका विवरण निम्नवत है-

स्टेशन 14109 चित्रकूट धाम-कानपुर सेन्ट्रल
आगमन आगमन
चित्रकूट धाम — 16:10
अतर्रा 16:36 16:38
बाँदा 17:10 17:15
रागौल 17:50 17:52
भरवा सुमेरपुर 18:08 18:10
यमुना साउथ बैंक 18:21 18:23
हमीरपुर रोड 18:45 18:47
घाटमपुर 19:05 19:07
पतारा 19:50 19:52
कटहरा रोड 20:10 20:12
भीमसेन 20:43 20:45
कानपुर सेन्ट्रल 21:35 —